Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pratapgarh News : बिना लाइसेंस व पंजीकरण होटल संचालन में मैनेजर गिरफ्तार, आइडी के बिना ग्राहकों को देते थे कमरे

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 03:39 PM (IST)

    प्रतापगढ़ के भंगवा चुंगी से कचेहरी जाने वाले मार्ग पर स्थित एक होटल के मैनेजर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस होटल में बिना समुचित जांच और आइडी के ग्राहकों को कमरे दिए जा रहे थे । यहीं पर युवती को ब्लैकमेल करने के बाद आरोपित की पिटाई कर दी गई थी।

    Hero Image
    प्रतापगढ़ पुलिस की गिरफ्त में बिना लाइसेंस और पंजीकरण के होटल चलाने के आरोप में मैनेजर। जागरण

    जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़। भंगवा चुंगी-कचहरी रोड पर स्थित एक होटल में युवती को बुलाकर ब्लैकमेल करने व बाद में युवक को लोगों द्वारा पीटे जाने के मामले में होटल मैनेजर पर भी शिकंजा कसा है। उसे पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भंगवा चुंगी-कचहरी रोड पर बलीपुर में होटल ग्रैंड पैलेस में चार दिन पहले एक युवती को पैसे देने के लिए मकसूद अहमद ने बुलाया था। वहां शाम करीब चार बजे युवक पर दोस्ती के नाम पर दुष्कर्म व धर्म छिपाकर धोखा देने समेत कई आरोप लगाते हुए लड़की व कुछ लोगों ने हंगामा किया था।

    इस दौरान युवक मकसूद को लोगों ने जमकर पीटा था, जिसका उपचार अब तक चल रहा है। इस प्रकरण में लड़की व पिटे युवक दोनों की ओर से अलग-अलग केस दर्ज कराया गया है। इधर पुलिस-प्रशासन की जांच में होटल ग्रैंड पैलेस बिना रजिस्ट्रेशन का मिला। कस्टमर एंट्री रजिस्टर में भी घालमेल पाए जाने पर मंगलवार को होटल को सील कर दिया गया था।

    एसपी डा. अनिल कुमार ने अवैध ढंग से होटल संचालन करने, वहां पर अनैतिक गतिविधियों का संचालन करने की जांच का निर्देश कोतवाली नगर पुलिस को दिया था। जांच में यह तथ्य प्रकाश में आया कि मैनेजर की संलिप्तता है। इस पर उसका नाम साजिश में शामिल करते हुए जांच करते हुए कोतवाल नीरज यादव व इंस्पेक्टर प्रभात कुमार सिंह ने सुहान को धर दबोचा।

    एसपी ने बताया कि होटल संचालक की संलिप्तता के बिना ऐसी घटना वहां नहीं हो सकती। उसके पांच रजिस्टर जब्त किए गए हैं, जिसमें बिना समुचित आइडी के कमरे बुक होने का प्रमाण पाया गया है। जांच में पुलिस द्वारा सीन आफ क्राइम, फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी कराई गई। होटल का निरीक्षण किया गया। वहां पर जांच में होटल के संचालन के लिए आवश्यक लाइसेंस, सराय अधिनियम 1867 अंतर्गत पंजीकरण एवं अन्य अभिलेखों में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं। इसके आधार पर दर्ज केस में मैनेजर सुहान खान पुत्र अमानतुल्ला ताला कंधई को गिरफ्तार किया गया है।

    comedy show banner
    comedy show banner