देर से हुई बरसात ने बढ़ाया फूलों का दाम
प्रतापगढ़ दीपावली पर घर व मंदिर सजाने के लिए इस बार फूल महंगे मिल रहे हैं। देर से बरस
प्रतापगढ़ : दीपावली पर घर व मंदिर सजाने के लिए इस बार फूल महंगे मिल रहे हैं। देर से बरसात होने से तैयार हुए फूल खेतों में ही सड़ गए। इस वजह से उनका दाम बढ़ गया है।
जिले के लालगंज, पट्टी, मानधाता और अंतू क्षेत्र में दर्जनों किसान फूल की खेती करते हैं। हालांकि उनका काम बहुत बड़ा नहीं है, लेकिन छोटी बाजारों में लोगों की जरूरत भर का फूल उनसे मिल जाता है। बाकी का फूल कोलकाता, वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ और रायबरेली से दुकानदारों द्वारा लाया जाता है। इस बार दीपावली पर फूल मार्केट में महंगाई का असर है। गुलाब की माला 25 की बजाय 40 में मिल रही है। छोटी माला 10 की बजाए 20 से 30 रुपये में मिल पा रही है। गुलाब की साधारण माला भी 40 रुपये से कम नहीं है। इसके अलावा लक्ष्मी जी को अर्पित होने वाला कमल का फूल भी महंगा हुआ है। पिछले साल जो छोटा फूल पांच रुपये का मिलता था वह इस बार 15 का हो गया है। बड़ा वाला 25 में है।
कमल के फूल की दो प्रजातियां लगाई जाती हैं। एक सफेद होता है व दूसरा पिक कलर का होता है, जो देखने में बड़ा लगता है। आमतौर पर लोग सफेद फूल को ही पसंद करते हैं, क्योंकि यह मां लक्ष्मी को यही अर्पित होता है। इसकी पर्याप्त उपलब्धता न होने से रंगीन से भी लोग काम चलाते हैं। इसके अलावा गांव के तालाबों में होने वाला देसी कमल भी असली कमल के नाम पर दुकानदारों द्वारा आस्था की भीड़ में खपाया जाता है। नगर के कचहरी रोड, बाबागंज, सिटी, कटरा, श्याम बिहारी गली में फूल के कारोबारी दीपावली के लिए तैयारी किए हैं। बैंक व व्यापारिक संस्थान, सरकारी कार्यालयों के लिए पहले से ही माला की बुकिग हो चुकी है। बाकी दुकानदार चौक और अंबेडकर चौराहा पर अपनी-अपनी दुकानें लगाने की व्यवस्था कर रहे हैं इसके अलावा देहात के बाजारों में भी फूल मार्केट महकने वाला है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।