...तो प्रतापगढ़ का कुंडा हरनामगंज रेलवे स्टेशन कृपालुजी के नाम पर होगा, जल्द मिलने वाली है हरी झंडी
सांसद विनोद सोनकर बोले कि जब जगद्गुरु कृपालु जी महाराज ने कुंडा में बालिकाओं की मुफ्त शिक्षा को बढ़ावा देने को कई कालेज बनवाया। मनगढ़ गांव में मुफ्त स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए आधुनिक अस्पताल खोले। कुंडा हरनामगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर उनके नाम पर करने की कवायद तेज है।
प्रतापगढ़, जागरण संवाददाता। प्रतापगढ़ में जन्मे जगद्गुरु कृपालुजी ने पूरी दुनिया में अपने जिले का गौरव बढ़ाया। उनके सम्मान में कुंडा हरनामगंज रेलवे स्टेशन व उनके जन्मस्थल मनगढ़ का नाम कृपालु जी के नाम पर किए जाने का प्रस्ताव केद्र सरकार को भेजा जा चुका है। जल्द ही इस पर हरी झंडी मिलने वाली है। इस संबंध में काफी समय से कौशांबी सांसद विनोद सोनकर की तरफ से प्रयास जारी है।
कुंडा में तीन स्थानों पर आरओबी भी बनेगा : कौशांबी के सांसद विनोद सोनकर ने इस बात को एक बार फिर दोहराया कि कुंडा में तीन स्थानों पर रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) के निर्माण के साथ ही कुंडा स्टेशन का नाम परिवर्तन किया जाना जरूरी है। पार्टी कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए जोर देकर कहा कि कृपालु जी के अनुयायी भारत ही नहीं, कई देशों में फैले हुए हैं। कृपालु जी महाराज के श्रद्धा भाव के कारण बड़ी संख्या में उनके भक्त ट्रेन से मनगढ़ आते-जाते रहते हैं। इससे रेलवे को आमदनी भी होती है।
कौशांबी सांसद विनोद सोनकर का प्रयास : सांसद विनोद सोनकर बोले कि जब जगद्गुरु ब्रह्मलीन हुए थे तो कई हजार लोग आए थे। उन्होंने कुंडा में बालिकाओं की मुफ्त शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई कालेज की स्थापना की। मनगढ़ गांव में मुफ्त स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए आधुनिक अस्पताल खोले। ऐसी विश्वविख्यात महान हस्ती के नाम पर कुंडा हरनामगंज रेलवे स्टेशन का नाम कृपालु नगर कुंडा व मनगढ़ गांव का नाम कृपालु धाम मनगढ़ केंद्र सरकार जल्दी ही करेगी, ऐसी उम्मीद है। इसके लिए वह रेलमंत्री से लेकर गृहमंत्री तक से मिलकर पत्र दे आए हैं। सदन में भी इस मुद्दे को रख चुके हैं। स्टेशन का नाम बदलने से जिले का लाभ व सम्मान भी बढ़ेगा।
सांसद बोले- यूपी सरकार ने स्टेशन का नाम बदलने गृह मंत्रालय को भेजा प्रस्ताव : सांसद सोनकर ने यह भी कहा कि उनके आग्रह पर कुंडा रेलवे स्टेशन एवं मनगढ़ गांव का नाम बदले जाने संबंधी प्रस्ताव गृह मंत्रालय के निर्देश पर उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में भेज दिया है। अब गृह मंत्रालय की संस्तुति मिलते ही नाम बदल जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।