Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Krishna Janmashtmi 2025 : सज गया प्रतापगढ़ का भक्तिधाम मनगढ़, गूंजेगा राधे-राधे, 2 लाख भक्त आएंगे, सख्त हुआ सुरक्षा घेरा

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 01:17 PM (IST)

    Krishna Janmashtmi 2025 प्रतापगढ़ जिले में जन्माष्टमी का उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। मनगढ़ के भक्तिधाम मंदिर में विशेष आयोजन है जहां भगवान श्रीकृष्ण की लीला को दर्शाती झांकियां सजाई गई हैं। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है दो अस्थायी थाने बनाए गए हैं और एक हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात हैं। ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है।

    Hero Image
    Krishna Janmashtmi 2025 प्रतापगढ़ में जन्माष्टमी उत्सव, मानगढ़ मंदिर में सुरक्षा कड़ी की गई

    जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़। Krishna Janmashtmi 2025 नटवर नागर नंदलाल भगवान कृष्ण के आगमन का उत्सव पूरे जिले में अभी से ही छा गया है। जन्माष्टमी का पर्व पूरे जिले में शनिवार को धूमधाम से मनाया जा रहा है। घरों से लेकर मंदिरों तक तैयारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का जिले में सबसे बड़ा आयोजन कुंडा स्थित मनगढ़ के भक्तिधाम मंदिर में होता है। इस बार भी इसे यादगार बनाने की तैयारियां हैं। यहां शाम से ही सजावट मन मोहने लगेगी। लोग अभी से ही वहां पहुंचने लगे हैं। मनगढ़ धाम में करीब दो लाख भक्तों के आने की संभावना जताई जा रही है। इसके तहत तैयारी भी है।

    भक्तिधाम मनगढ़ में भगवान श्रीकृष्ण की लीला को दर्शाती जीवंत झांकियां सज गई हैं। संकीर्तन हो रहा है। इस बार जन्माष्टमी के पहले स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी व एक दिन बाद रविवार पड़ने से लोगों के पास मनगढ़ आने का पर्याप्त समय है। ऐसे में मनगढ़ धाम में इस बार दो लाख से अधिक की भीड़ की संभावना पुलिस को है। इस पर पुलिस अधिकारी सतर्क हैं।

    Krishna Janmashtmi 2025 भक्तिधाम मनगढ़ धाम एरिया में दो अस्थायी थाना बनाया गया है। परिसर को तिहरे सुरक्षा घेरे में शुक्रवार शाम से ही ले लिया गया। एडीजी व आइजी स्वयं वहां जाकर तैयारियां देख चुके हैं। कृपालु धाम में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के दृष्टिगत तैयारियों काे अंतिम रूप दिया गया है। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए समुचित प्रबंध किए गए हैं। बम निरोधक दस्ता भी बुलाया गया है। डाग स्क्वायड सतर्क है।

    Krishna Janmashtmi 2025 टीम ने झांकियों के बीच, सत्संग हाल, दोनों गेट, कैंपस, मुख्य मंदिर के आसपास जांच की। एसपी डा. अनिल कुमार ने बताया कि भक्तिधाम मनगढ़ की सुरक्षा के इस कार्य में एक हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। 10 जगह पर पार्किंग का प्रबंध किया गया है। यातायात पुुलिस को भी लगाया गया है। ड्रोन से भी निगरानी होगी।