माफिया अतीक को मरे दो साल बीते… फिर भी गुर्गों ने किया है पुलिस की नाक में दम, कर रहे नित नए कांड
माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के दो साल हो चुके हैं लेकिन उनके गुर्गे अभी भी सक्रिय हैं। ये लोग गैंग को मजबूत बनाने और जमीन पर अवैध कब्जा करने जैसे अपराधों में शामिल हैं। पुलिस इनकी गतिविधियों पर नजर रख रही है और जल्द ही नया गैंग चार्ट तैयार कर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करेगी जिसमें अपराध से अर्जित संपत्ति कुर्क की जाएगी।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ को मरे हुए दो साल हो चुके हैं, लेकिन उसके तमाम गुर्गे अभी भी सक्रिय हैं। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में वह गैंग को फिर से मजबूत बनाने की कवायद में जुटे हुए हैं।
साथ ही जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने से लेकर दूसरे तरह के अपराध कर रहे हैं। ऐसे लोगों की गतिविधि का पता लगाकर पुलिस सक्रिय सदस्यों की फेहरिस्त तैयार कर रही है। जल्द ही नया गैंग चार्ट तैयार करके गैंगस्टर का मुकदमा कायम किया जाएगा। इसके बाद अपराध से अर्जित संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी।
अतीक के तमाम गुर्गे फिर से सक्रिय
24 फरवरी 2023 को धूमनगंज के जयंतीपुर मुहल्ले में उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर की गोली व बम मारकर हत्या की गई थी। सरेशाम हुई इस वारदात से पूरे प्रदेश में खलबली मच गई थी।
मामले में माफिया अतीक, उसके भाई अशरफ समेत कई के खिलाफ मुकदमा लिखा गया था। उसी केस में अतीक व अशरफ को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर धूमनगंज पुलिस पूछताछ कर रही थी। 15 अप्रैल 2023 की रात जब अतीक व अशरफ को मेडिकल चेकअप कराने के लिए काल्विन अस्पताल ले जाया गया था, तभी गोली मारकर दोनों भाईयों की हत्या कर दी गई थी।
हत्याकांड के आरोपित सनी, लवलेश और अरुण को पुलिस ने गिरफ्तार किया। तीनों चित्रकूट जेल में बंद हैं। माफिया की मौत के कई गुर्गों पर कानूनी कार्रवाई हुई थी।
बताया गया है कि जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद अतीक के तमाम गुर्गे फिर से सक्रिय हो गए। वह जमीन पर अवैध कब्जा करने से लेकर दूसरे तरह का अपराध करने लगे। इसका पता चलने पर पुलिस अधिकारियों ने ‘ऑपरेशन हंटर’ शुरू किया, जिससे कानूनी शिकंजा कसा जा सके।
यह भी कहा गया है कि माफिया अतीक से जुड़े अपराधियों, गिरोह के सदस्यों की गतिविधि का पता लगाकर उनकी सूची तैयार की जा रही है। शीघ्र ही गैंगस्टर की कार्रवाई करते हुए संपत्ति जब्त की जाएगी।
यह भी पढ़ें: UP News: माफिया अतीक के करीबी समेत पांच की गाड़ी फिर सीज, 'ऑपरेशन हंटर' से पुलिस ने कसा शिकंजा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।