लोकसभा चुनाव में 350 मतदान केंद्रों पर हुई थी वोटों की बारिश
प्रतापगढ़ विधानसभा का चुनाव नजदीक है। ऐसे में अभी से ही तैयारियां युद्धस्तर पर शुरू हो गईं
प्रतापगढ़ : विधानसभा का चुनाव नजदीक है। ऐसे में अभी से ही तैयारियां युद्धस्तर पर शुरू हो गईं हैं। पिछले चुनाव में सभी सातों विधान सभाओं के 50-50 मतदान केंद्रों पर वोटों की बारिश हुई थी। इस बार भी इन मतदान केंद्रों पर अधिक मतदान हो, इसे लेकर निर्वाचन आयोग ने आवश्यक दिशा निर्देश जिला प्रशासन को दिया है। जिले में सात विधानसभा हैं। इसमें सदर, कुंडा, पट्टी, रानीगंज, रामपुर खास, विश्वनाथगंज व बाबागंज विधानसभा शामिल हैं। वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में सभी विधानसभा के 50-50 मतदान केंद्रों पर सबसे अधिक मतदान हुआ था। निर्वाचन विभाग से मिले आकड़ों पर गौर करें तो बाबाबंज विधान सभा के मनगढ़, मधवापुर, आमामऊ, गोगौर, पींग, बरौलिया, भीख दुबे, गौरी खास, काजीपुर महाराजगंज, पूरे बीरबल व सदर विस के बाबूगंज, किशुनदासपुर, मदाफरपुर, बड़नपुर, करौंधी, नौबस्ता, गड़वारा, महुली, डंगरी, पंडरी पाल सहित अन्य मतदान केंद्रों पर मतदान प्रतिशत काफी अच्छा रहा। वहीं रानीगंज के दिवैनी, पूरे दुर्बन, पूरे गोसाई, कमासिन, रसोइया, खेमईपुर, देल्हूपुर, बसंत पट्टी, जाजापुर, पट्टी के परमी पट्टी, गोपालपुर मुस्तर्का, श्रीनाथपुर, उतरास, कोपा, आनापुर, कंसा पट्टी, धनेपुर, कोपा, पहाड़पुर, सर्वजीतपुर, मुजाही बाजार, जोलहापुर मतदान केंद्र पर अधिक मतदान हुआ था। इसी तरह से विश्वनाथगंज के पीथी पट्टी, हसनपुर, सहेरुआ, खुरदहा, कंजास, रायपुर भोजपुर, पूरे रायजू, बाबूपुर, सराय मुरार सिंह, कलवारी, शकूहाबाद, सराय मुरार सिंह, कुंडा के महेवा मोहनपुर, सराय सैयद खां, देवीगढ़, बलीपुर, मैधार, डीहा, करैनी, मिश्र दयालपुर सहित अन्य गांवों के मतदान केंद्रों पर वोटों की बारिश हुई थी। एडीएम सुनील कुमार शुक्ला ने बताया कि जिन मतदान केंद्रों पर मतदान प्रतिशत अच्छा रहा। उन गांवों में इस बार अधिक मतदान कराने पर जोर दिया जाएगा। --- कम मतदान वाले केंद्रों पर भी नजर जिले की सभी विधान सभाओं के 50-50 मतदान केंद्रों पर सबसे कम मतदान हुआ था। यहां तक कि किसी पर 50 तो कहीं-कहीं उसके भीतर मतदान हुआ। ऐसे में कम मतदान वाले मतदान केंद्रों पर अधिक से अधिक मतदान हो, इस पर जिला प्रशासन का अधिक जोर है। जागरूकता कार्यक्रम, गोष्ठी आदि के जरिए गांवों के मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया जाएगा। --- वोटिग मशीनों की ऑनलाइन स्कैनिग शहर के महुली मंडी स्थित स्ट्रांग रूम में खराब पड़ी 700 से अधिक वीवीपैट, कंट्रोल यूनिट व बैलेट यूनिट मशीनों का बेंगलुरु के भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के इंजीनियरों ने ऑनलाइन स्कैन किया। वोटिग मशीनों का नंबर, कोड आदि का विवरण ऑनलाइन ब्यौरा लिया। निर्वाचन विभाग के अनूप कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य कर्मियों से आवश्यक जानकारी मांगी गई। कर्मियों ने उसे मुहैया कराया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।