Pratapgarh News: डीसीएम से बरामद हुई 350 पेटी अंग्रेजी शराब, कीमत 28.24 लाख; दो गिरफ्तार
Pratapgarh News प्रतापगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। प्रतापगढ़ में 28.24 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। चंडीगढ़ से बिहार ले जाई जा रही 28.24 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। सोमवार दोपहर 12 बजे पट्टी कोतवाली पुलिस ने गश्त के दौरान कलियनापुर नहर पुलिया के समीप एक डीसीएम रोकी। उसकी तलाशी के दौरान 350 पेटी अंग्रेजी शराब मिली।

जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश में नशे के खिलाफ लगातार अभियान जारी है। अवैध रूप से शराब तस्करों पर पुलिस शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में प्रतापगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। प्रतापगढ़ में 28.24 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई है।
चंडीगढ़ से बिहार ले जाई जा रही 28.24 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। सोमवार दोपहर 12 बजे पट्टी कोतवाली पुलिस ने गश्त के दौरान कलियनापुर नहर पुलिया के समीप एक डीसीएम रोकी। उसकी तलाशी के दौरान 350 पेटी अंग्रेजी शराब मिली।
चंडीगढ़ से बिहार लेकर जा रहे थे तस्कर
पकड़े गए आरोपित रमेश राणा है। जो धमोर सुल्तानपुर का रहने वाला है और उम्र 30 वर्ष है। वहीं दूसरा आरोपित अभिषेक सिंह है, जो बंधवा कला सुल्तानपुर का रहने वाला है। कोतवाल अर्जुन सिंह के मुताबिक पुलिस से पूछताछ में पकड़े गए आरोपितों ने बताया कि शराब की यह खेप चंडीगढ़ से बिहार लेकर जा रहे थे।
यह भी पढ़ें : UP Crime: सगाई के सात दिन भी नहीं बीते…, किशोरी की कर दी गई हत्या; तालाब में उतराता मिला शव, पुलिस कर रही जांच
खेत में गश खाकर गिरी महिला, मौत
रायपुर भरखी गांव निवासी राम लौटन ईट भट्टे पर मजदूरी का काम करते है। उनकी पत्नी शांति देवी की तबीयत बीते कुछ दिनों से ठीक नहीं चल रही थी। शनिवार की शाम शांति घास काटने के लिए खेत की तरफ गई थी, जहां से लौटते समय वह गश खाकर गिर पड़ी। स्वजन उसे उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल
पति राम लौटन, बेटा विजय व अजय, बेटियां लक्ष्मी, नीलम, दीपिका समेत स्वजन रो- रोकर बेहाल हैं। स्वजन पुलिस को सूचना दिए बगैर ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। कुंडा कोतवाल कमलेश पाल ने बताया कि ऐसे किसी घटना की जानकारी नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।