लीड पांच ::: हे दुख भंजन, मारुति नंदन सुन लो मेरी पुकार..
प्रतापगढ़ हे दुख भंजन मारुति नंदन सुन लो मेरी पुकार पवनसुत विनती बारंबार.। इस तरह की प्र

प्रतापगढ़ : हे दुख भंजन, मारुति नंदन सुन लो मेरी पुकार, पवनसुत विनती बारंबार.। इस तरह की प्रार्थना के साथ जिले में मंगलवार को हनुमान जयंती मनाई गई। हनुमान जी के मंदिरों में श्रद्धालु कोरोना से बचाव करते हुए दर्शन करते रहे। पुजारी उनको मास्क लगाकर ही आने को कहते रहे। शहर के बाबागंज हनुमान मंदिर पर एक बार में दो से तीन लोगों तक को ही दर्शन कराया गया। भक्त महावीर हनुमान जी से कोरोना की कालिमा को दूर करने की प्रार्थना किए। जयकारों व हनुमान चालीसा के बीच लोगों ने लड्डू का भोग भी उनको लगाया। रेलवे स्टेशन मोड़ पर हनुमान मंदिर में भक्त पहुंचे। ट्रेजरी चौराहे पर मंदिर में लोगों ने पूजन किया। बेल्हा देवी मंदिर भी कुछ लोग पहुंचे। हनुमान मंदिर चिलबिला में भी हनुमान जी का पूजन-अर्चन किया गया। मंदिर की फूलों से सजावट की गई। हनुमान जी का विशेष श्रृंगार किया गया मंदिर समिति के महासचिव रोशनलाल ऊमरवैश्य ने भी जयंती पर विधिवत पूजन कर महाबली की आरती उतारी। भक्तों ने भगवान से विनती की कि कोरोना से सबको बचाएं। इस संकट को दूर करें। सुंदर कांड का पाठ भक्तों द्वारा कर लड्डू का प्रसाद वितरण किया गया भक्तों में रामगोपाल, सुरेश अग्रवाल, छेदीलाल, संतोष कुमार, देवानंद, बजरंगलाल, कपिल देव, राजेश कुमार,प्रमोद कुमार रहे। महिलाओं ने भजन गाए। - रोर में बजरंगी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा
संसू, बाघराय : क्षेत्र के रोर गांव में नवनिर्मित हनुमतधाम में हनुमान जी की मूर्ति की स्थापना जयंती पर की गई। हनुमान जी की पूजा-अर्चना की गई। धाम को फूलों से सजाया गया। पूरे ग्राम में भ्रमण के बाद भक्तों ने नाचते गाते जय श्री हनुमान के नारे लगाते हुए हनुमान जी की शोभायात्रा निकाली। आचार्य प्रदीप कुमार मिश्र व रवींद्र नाथ त्रिपाठी ने मंत्रोच्चार के साथ प्राण प्रतिष्ठा कराई। इस मौके पर क्षेत्र के भक्त मौजूद रहे। समापन पर प्रसाद वितरण हुआ। प्रमुख आचार्य प्रदीप कुमार ने कहा कि हनुमान जी की आराधना करने से मानव के सभी मनोरथ सिद्ध होते हैं। कार्यक्रम संयोजक वीरेंद्र सिंह पप्पू ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर शासकीय अधिवक्ता जितेंद्र बहादुर सिंह, राजेंद्र प्रसाद शुक्ल, कामता प्रसाद दुबे, शीतला प्रसाद मिश्र, कप्तान शुक्ल, भारत सिंह, संजय सिंह, प्रदीप यादव आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।