Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार ने दोगुना की एससी के बच्चों की छात्रवृत्ति : अनीता सिद्धार्थ

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 10 Jan 2021 10:19 PM (IST)

    एससी-एसटी आयोग की सदस्य एवं भाजपा महिला मोर्चा काशी क्षेत्र की महामंत्री अनीता सिद्धार्थ ने कहा कि भारत सरकार ने एससी के छात्रों की छात्रवृत्ति को दोग ...और पढ़ें

    Hero Image
    सरकार ने दोगुना की एससी के बच्चों की छात्रवृत्ति : अनीता सिद्धार्थ

    प्रतापगढ़ : एससी-एसटी आयोग की सदस्य एवं भाजपा महिला मोर्चा काशी क्षेत्र की महामंत्री अनीता सिद्धार्थ ने कहा कि भारत सरकार ने एससी के छात्रों की छात्रवृत्ति को दोगुना कर दिया है। इसके लिए मंत्रिमंडल ने 59.048 करोड़ रुपये का अनुमोदन प्रदान किया है। इसमें केंद्र सरकार 35.534 करोड़ और शेष धनराशि राज्य सरकारों द्वारा खर्च की जाएगी। आयोग की सदस्य अनीता रविवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत कर रही थी। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति के गरीब परिवारों के बच्चे कक्षा 10 के बाद पढ़ाई से वंचित रह जाते थे। उन्हें शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सरकार ने छात्रवृत्ति को दोगुना किया है। बच्चों के खाते में छात्रवृत्ति डीबीटी के माध्यम से भेजी जाएगी। दलालों का बोलबाला समाप्त करने के लिए निगरानी तंत्र को अत्यधिक मजबूत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लगभग 1.36 करोड़ ऐसे गरीब छात्र हैं, जो 10 वीं कक्षा के बाद अपनी शिक्षा जारी नहीं रख सकते हैं। इनको अगले पांच वर्षों में उच्चतर शिक्षा प्रणाली के अंतर्गत लाया जाएगा। वार्ता के दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष हरिओम मिश्रा, अनुसूचित मोर्चा के महामंत्री अजय भारती, राम आसरे पाल, गिरधारी सिंह आदि रहे। विधायक ने कई परियोजनाओं का किया लोकार्पण

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संसू, रानीगंज : विधायक रानीगंज अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा ने अपनी ग्राम सभा में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया। उन्होंने पंचायत भवन, सुलभ शौचालय, अंत्येष्टि स्थल, खेल मैदान, इंटर लाकिग मार्ग,दो पुलिया, स्कूलों के सुंदरीकरण का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह उनका सौभाग्य कि जिस गांव गांव में वे पैदा हुए, पले एवं बड़े हुए उसी गांव के चहुमुखी विकास के लिए कुछ कर कर सके। इस दौरान उनके साथ बद्री गुप्ता, पूर्व मण्डल अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी, मंडल अध्यक्ष कृपा गिरी, प्रशांत श्रीवास्तव, विजय कौशल व बलराम बिद, प्रतिनिधि नीरज ओझा व शिवम ओझा,व गिरीश गोलू, अश्वनी शुक्ल, मीडिया प्रभारी ललित तिवारी, विनोद पांडेय उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन विधायक प्रतिनिधि शिवगढ़ अजय ओझा प्रधान ने किया।