Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    परमात्मा शिव, अनादि अविनाशी और सर्वशक्तिमान हैं

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 03 Mar 2022 05:45 PM (IST)

    शहर के आइटीआइ के सामने स्थित ब्रह्माकुमारीज के मुख्य सेवा केंद्र में गुरुवार को महाशिवरात्रि पर्व का आयोजन किया गया।

    Hero Image
    परमात्मा शिव, अनादि अविनाशी और सर्वशक्तिमान हैं

    परमात्मा शिव, अनादि अविनाशी और सर्वशक्तिमान हैं

    संवादसूत्र, प्रतापगढ़ : शहर के आइटीआइ के सामने स्थित ब्रह्माकुमारीज के मुख्य सेवा केंद्र में गुरुवार को महाशिवरात्रि पर्व का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारीज के प्रयागराज क्षेत्र की निर्देशिका राजयोगिनी मनोरमा ने बताया कि परमात्मा शिव, अनादि अविनाशी अजन्मा और सर्वशक्तिमान हैं। उनका रूप ज्योतिर्बिंदु है, जिसका यादगार भारत में द्वादश ज्योतिर्लिंग तथा जगह-जगह शिवालयों में स्थित शिवलिंग हैं। उन्होंने बताया कि ब्रह्मा के द्वारा नव सृष्टि का सृजन, विष्णु के द्वारा सृष्टि के पालन और शंकर द्वारा पतित तमोप्रधान सृष्टि का महाविनाश करवाने के कारण तथा त्रिदेवों के भी रचयिता होने के कारण उन्हें त्रिमूर्ति शिव भी कहा जाता है। उन्होंने बताया कि शिवरात्रि संसार में फैले तमोप्रधानता और अज्ञानता के उस अंधकार का प्रतीक है, जिसको परमात्मा शिव गीता का ज्ञान देकर मिटाते हैं। नव सृष्टि की रचना के निमित्त उनके अवतरण को ही शिवरात्रि के रूप में मनाया जाता है। कार्यक्रम की शुरुआत शिवलिंग पर पुष्प अर्पण करके किया गया। इसके पश्चात दीप प्रज्वलन और केक काटा गया। कार्यक्रम की समाप्ति के अवसर पर शिव ध्वज फहराया गया और सभी ने अपने अंदर से काम क्रोध लोभ मोह अहंकार रूपी राक्षसों को हटाकर दैवीय गुणों की धारण करने की प्रतिज्ञा की।कार्यक्रम में साकेत पीजी कॉलेज के प्रबंधक अरविंद श्रीवास्तव, जिला चिकित्सालय के पूर्व अधीक्षक डॉ. पीपी पांडेय, बीके हेमा, केके शुक्ला के साथ ही मुख्य सेवाकेंद्र के लोग मौजूद रहे। संचालन ब्रह्मकुमारी ट्विंकल ने किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें