Pratapgarh News : फूड प्वाइजनिंग से एक ही परिवार के पांच बीमार, पीड़ितों के घर स्वास्थ्य टीम पहुंची, किया इलाज
प्रतापगढ़ जनपद के गड़वारा बाजार में फूड प्वाइजनिंग से एक ही परिवार के पांच लोग रविवार को बीमार हो गए थे। सभी को राजा प्रताप बहादुर अस्पताल में इलाज कराने के बाद घर भेज दिया गया था। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम पीड़ितों के घर पहुंची और परीक्षण कर दवाएं दीं।

संसू, जागरण, गड़वारा (प्रतापगढ़)। गड़वारा बाजार निवासी उमेश कुमार जायसवाल का परिवार बाबूगंज स्थित उनके ससुराल गया हुआ था। वहां पर फूड पाइजनिंग के चलते परिवार के पांच लोग बीमार हो गए थे। रविवार को राजा प्रताप बहादुर मेडिकल कालेज में दिनभर उनका इलाज हुआ। वहां से ठीक होने के बाद सोमवार को चिकित्सालय से डिस्चार्ज किया गया।
इस बीच इस घटना की खबर दैनिक जागरण में प्रमुखता से प्रकाशित होने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को गड़वारा बाजार स्थित उनके घर पर पहुंचकर पीड़ितों के साथ अन्य लोगों का भी इलाज किया और जरूरी ऐहतिहात बरतने की सलाद दी।
नगर पंचायत गड़वारा बाजार निवासी उमेश कुमार जायसवाल बर्तन व्यवसायी हैं। बाजार में उनकी बर्तन की दुकान है। उनकी ससुराल अंतू थाना क्षेत्र के बाबूगंज बाजार में है। उनकी पत्नी कमलेश कुमारी और बेटी सुनिधि तीन दिन पहले मायके गई थी। शनिवार की शाम परिवार के सभी लोग खाना पीना खाकर सोए हुए थे।
रविवार सुबह अचानक उनकी पत्नी 38 दवर्षीय पत्नी कमलेश कुमारी तथा 12 वर्षीय बेटी सुनिधि, उमेश जायसवाल के साले 32 वर्षीय राहुल, राहुल की पत्नी 30 वर्षीय आस्था तथा उनकी पांच वर्षीय बेटी पीहुल का पेट दर्द करने लगा। उन्हें उल्टियां भी आने लगी। परिवार में एक साथ सभी की तबीयत खराब देखकर लोग घबरा गए। उन्हें आनन-फानन राजा प्रताप बहादुर मेडिकल कालेज लाया गया और उनका इलाज शुरू हुआ। इसके बाद उन्हें कुछ राहत मिली। चिकित्सकों द्वारा फूड प्वाइजनिंग का मामला बताया गया।
उमेश जायसवाल ने बताया कि शनिवार की शाम ससुराल में परवल की सब्जी बनी हुई थी। जिन-जिन लोगों ने खाया था उन्हीं की सुबह तबीयत खराब हुई। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि सब्जी में ही कुछ गड़बड़ी थी।
सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा अभय सिंह का कहना है कि मामले की जानकारी नहीं है। वैसे परवल की सब्जी से कोई बीमार नहीं हो सकता। कुछ और खाया होगा। इसकी जांच कराई जाएगी। वैसे गर्मी से भी स्वास्थ्य खराब हो सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।