Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Pratapgarh: रोडवेज बस की टक्कर से कार सवार प‍िता-पुत्री की मौत, छह घायल; हादसे में कार के उड़े परखच्‍चे

    By rajan shuklaEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Thu, 30 Nov 2023 11:01 PM (IST)

    Pratapgarh News यूपी के प्रतापगढ़ में रोडवेज बस की टक्कर से कार सवार एक ही परिवार के आठ लोग घायल हो गए। इनमें से कार चला रहे डेंटर व उनकी पुत्री की मौत हो गई। अन्य की हालत गंभीर है। यह भीषण हादसा गुरुवार रात करीब सवा आठ बजे प्रतापगढ़ के जेठवारा थाना के सराय आना देव के पास हुआ।

    Hero Image
    रोडवेज बस की टक्कर से क्षतिग्रस्त कार में फंसे लोगों को निकालने की कवायद करते पुलिसकर्मी।- जागरण

    जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़। रोडवेज बस की टक्कर से वेन्यू कार सवार एक ही परिवार के आठ लोग घायल हो गए। इनमें से कार चला रहे डेंटर व उनकी पुत्री की मौत हो गई। अन्य की हालत गंभीर है। यह भीषण हादसा गुरुवार रात करीब सवा आठ बजे प्रतापगढ़ के जेठवारा थाना के सराय आना देव के पास हुआ। कार के चालक को स्टेयरिंग काटकर निकालना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुलतानपुर नगर कोतवाली के गबड़िया निवासी 40 वर्षीय मो. इमरान डेंटर थे। अपनी पत्नी 37 साल की रुखसार को उनके मायके जेठवारा लोकापुर जेठवारा छोड़ने के लिए जा रहे थे। कार में उनका बेटा 11 वर्षीय मो. जिबरान, नौ वर्षीय मो. फरहान, सात वर्षीय अरमलान, 10 वर्षीय बेटी खुशनुमा, छह वर्षीय आइशा के साथ ही इमरान के भाई 35 वर्षीय शहबाज भी थे।

    गाड़ी खुद इमरान चला रहे थे। गाड़ी जब सराय आना देव के पास मैनाथी कुंवर चंद्रावती डिग्री कालेज के सामने मोड़ पर पहुंची तो कानपुर की ओर से आ रही रोडवेज बस ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी। इससे चीख-पुकार मच गई। घटनास्थल पर अंधेरा था।

    आसपास के लोग व राहगीर मदद को पहुंचे। अंधेरे में कुछ समझ नहीं आ रहा था। किसी तरह रेस्क्यू किया गया। सीओ सदर अमर नाथ गुप्ता फोर्स सहित पहुंचे। कार में फंसे लोगों को निकाला जाने लगा तो इमरान स्टेयरिंग व सीट के बीच चिपककर फंसे मिले। उनको निकालने के लिए गैस कटर मशीन से स्टेयरिंग को काटना पड़ा।

    सभी को राजा प्रताप बहादुर अस्पताल लाया गया, जहां इमरान व उनकी बेटी आइशा काे मृत घोषित कर दिया गया। अस्पताल पहुंचे डीएम संजीव रंजन व एसपी सतपाल अंतिल ने घायलों को स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल प्रयागराज रेफर कराया। एसपी ने बताया कि दर्दनाक हादसा है। रोडवेज चालक मौके पर नहीं मिला है। उसकी तलाश को टीमें लगी हैं।

    रामगमन मार्ग पर दु:खद दुर्घटना हुई। हादसे में पिता और पुत्री की मौत हो गई है। घायलों को एसआरएन प्रयागराज रेफर किया गया है। वहां उनका इलाज चला रहा है। दुर्घटना कैसे हुई, इसकी जांच कराई जा रही है।-संजीव रंजन, जिलाधिकारी