Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Pratapgarh News : किसान भाई ध्यान दें, फार्मर रजिस्ट्री जरूर करा लें वरना सरकारी याेजनाओं से होंगे वंचित

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 04:39 PM (IST)

    फार्मर रजिस्ट्री कराने में प्रतापगढ़ का उत्तर प्रदेश में अंतिम स्थान यानी 75 वें स्थान पर है। इसका कारण है जनपद के किसानों में फार्मर रजिस्ट्री कराने में रुचि नहीं लेना बताया जा रहा है। यहां एक बार गौर करने वाली है कि जो किसान फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराएंगे वह सरकारी योजनाओं से वंचित रहेंगे।

    Hero Image
    उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ फार्मर रजिस्ट्री कराने में अंतिम स्थान पर है।

    संवाद सूत्र, जागरण, प्रतापगढ़। कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है सभी किसानों को फार्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य होगा, तभी उन्हें कृषि से संबंधित सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। फार्मर रजिस्ट्री न कराने किसानों की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की अगली किस्त नहीं मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार किसानों की फार्मर रजिस्ट्री करा रही है, लेकिन किसान अपनी फार्मर रजिस्ट्री कराने में रुचि नहीं ले रहे हैं। तभी तो प्रतापगढ़ जनपद पूरे उत्तर प्रदेश में फार्मर रजिस्ट्री कराने में 75वें यानी अंतिम स्थान पर चल रहा है। सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए किसानों को फार्मर रजिस्ट्री कराना आवश्यक है। फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराने वाले किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सहित अन्य योजनाओं से वंचित हो जाएंगे। रानीगंज तहसील में कुल 87,656 हैं। इनमें से 42,365 ने फार्मर रजिस्ट्री कराई है।

    कृषि विभाग के आंकड़े के अनुसार जिले के सात लाख 19 हजार 959 किसानों मेंं से सिर्फ दो लाख 62 हजार 344 किसानों ने ही अब तक फार्मर रजिस्ट्री कराई है। सीएससी केंद्रों के साथ ही कृषि विभाग के कर्मचारी भी इसमें लगाए गए हैं। वहीं, किसान स्वयं अपने मोबाइल से फार्मर रजिस्ट्री कर सकते हैं।

    उप कृषि निदेशक ने जिले के सभी किसानों से अपील है कि वे अपने ग्राम पंचायत पर आयोजित कैंप अथवा अपने नजदीकी कामन सर्विस सेंटर पर जाकर फार्मर रजिस्ट्री व किसान बही बनवा सकते हैं। साथ ही अपने ग्राम पंचायत सहायकों से भी संपर्क कर व स्वयं अपने मोबाइल से सेल्फ मोड को प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड करते हुए कर सकते है। 

    फार्मर रजिस्ट्री कराने वाले किसानों का विवरण

    तहसील कुल किसान फार्मर रजिस्ट्री कराने वाले किसान
    कुंडा 2,81,938 68, 072
    लालगंज 1,25,051 40, 980
    पट्टी 1,24,483 66,967
    प्रतापगढ़ सदर 1,00,831 43,960

    उप कृषि निदेशक ने कहा 

    उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव कहते हैं कि सरकार किसानों का फार्मर रजिस्ट्री करा रही है, लेकिन किसान अपना फार्मर रजिस्ट्री करने में रुचि नहीं ले रहे है। सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए किसानों को फार्मर रजिस्ट्री कराना आवश्यक है। फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराने वाले किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से वंचित हो जाएंगे।