Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएम ने राजस्व निरीक्षक के खिलाफ दिए जांच के आदेश, आख्या तलब

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 27 Feb 2021 10:48 PM (IST)

    थाना समाधान दिवस पर शनिवार को कार्यों में लापरवाही को लेकर डीएम और एसपी ने मातहतों के पेच कसे। नाराज डीएम ने राजस्व निरीक्षक के खिलाफ जांच का आदेश देते हुए रिपोर्ट तलब की है। लालगंज कोतवाली में थाना समाधान दिवस पर जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल व एसपी शिवहरी मीणा ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान कुल 22 समस्याएं हैं जिसमें से अफसरों ने तीन समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया।

    Hero Image
    डीएम ने राजस्व निरीक्षक के खिलाफ दिए जांच के आदेश, आख्या तलब

    संवाद सूत्र, लालगंज : थाना समाधान दिवस पर शनिवार को कार्यों में लापरवाही को लेकर डीएम और एसपी ने मातहतों के पेच कसे। नाराज डीएम ने राजस्व निरीक्षक के खिलाफ जांच का आदेश देते हुए रिपोर्ट तलब की है। लालगंज कोतवाली में थाना समाधान दिवस पर जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल व एसपी शिवहरी मीणा ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान कुल 22 समस्याएं हैं, जिसमें से अफसरों ने तीन समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया। वहीं राजस्व से जुड़ी अन्य समस्याओं के निस्तारण को लेकर तीन टीम गठित करने का निर्देश डीएम ने दिया। राम गोपाल द्विवेदी पुत्र गजाधर प्रसाद निवासी अझारा उदियापुर द्वारा भूमिधरी भूमि पर दीवार निर्माण की समस्या को लेकर डीएम से शिकायत की। डीएम ने फरियादियों की समस्याओं को सुना और इसके निस्तारण को लेकर अब तक हुई कार्रवाई की पत्रावली का अवलोकन किया। इस मामले में खामियां मिलने पर डीएम ने एक राजस्व निरीक्षक को जमकर फटकार लगाई। डीएम ने तहसीलदार श्रद्धा पांडेय को इस मामले की हुई पैमाइश में खामियों पर जांच के आदेश दिए और यथाशीघ्र जांच आख्या भेजने को निर्देशित किया। वहीं एसपी ने कोतवाली के अभिलेखों का परीक्षण किया। फरियादी रजिस्टर, महिला हेल्प डेस्क, त्योहार रजिस्टर, आपराधिक रिकार्ड से जुड़े रजिस्टर आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने कोतवाल रणजीत सिंह समेत मातहतों को समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई को लेकर सचेत किया। इस मौके पर लेखपाल संघ अध्यक्ष रामचंद्र त्रिपाठी, चौकी प्रभारी राजेश शुक्ल, सुनील कुमार राय, असलम खान, राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner