Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Diwali Shopping 2022: प्रतापगढ़ के फुटपाथ पर सजा दिवाली बाजार, ऊंचे शापिंग माल से है मुकाबला

    By Jagran NewsEdited By: Brijesh Srivastava
    Updated: Fri, 21 Oct 2022 04:05 PM (IST)

    Street Market Shopping for Diwali 2022 प्रतापगढ़ की सड़क पर इन दिनों निकलिए तो पटरियाें पर मेला है। मिट्टी के दीयों से लेकर रूई की बाती तक लाई गट्टा चिवड़ा से लेकर चीनी की पारंपरिक मिठाई तक। ब्रांडेड मिठाइयों के डिब्बे गट्टा और गुड़ के सेव की सोंधी मिठास है।

    Hero Image
    आनलाइन बाजार की तर्ज पर दुकानदार ग्राहकों को क्‍यूआर कोड दे रहे हैं।

    प्रतापगढ़, जेएनएन। प्रतापगढ़ का दिवाली बाजार। दिवाली और धनतेरस की परंपराएं समृद्धि का संदेश लेकर द्वार पर दस्तक दी रही है। इन पर्वों से झोपड़ियों में भी झिलमिलाहट की उम्मीद पैदा हो रही है। उम्मीद की यही चमक पर्व के पहले ही सड़क की पटरियों पर उतर आई है। फुटपाथ पर पर्व छा गया है। त्योहारी बाजार की अलग ही दुनिया सज गई है, जिसका मुकाबला है ऊंचे शापिंग माल्स से।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिट्टी के दीए हैं तो पारंपरिक चीनी की मिठाई भी है : प्रतापगढ़ की सड़क पर इन दिनों निकलिए तो पटरियाें पर मेला है। मिट्टी के दीयों से लेकर रूई की बाती तक, लाई, गट्टा, चिवड़ा से लेकर चीनी की पारंपरिक मिठाई तक। मिट्टी की मूरत से लेकर प्लास्टर आफ पेरिस की नक्काशीदार प्रतिमाओं तक की चमक है। ब्रांडेड मिठाइयों के डिब्बों से लेकर गट्टा और गुड़ के सेव तक की सोंधी मिठास है।

    बर्तनों के बाजार सजे : तांबे और पीतल के बर्तनों से लेकर जस्ते की थाली तक, गमकते फूलों से लेकर महकने का भ्रम फैलाते आर्टिफिशियल फ्लावर्स तक का ऐसा संगम सड़कों की पटरियों पर हुआ है कि देखते ही बन रहा है। तीन दिन का यह मेला अजब रंग ले रहा है। शहर की हर पटरी पर दिवाली उतर आई है। बाजार में धनतेरस की धमक है। पर्व में अच्छी कमाई करके अपने सपनों को सच करने की हजारों परिवारों की आंखों में आशाभरी चमक है। दिवाली की छुट्टी होने पर रामजस के दोनों बेटे राहुल और सुमित ग्वालिन और दिवाली लेकर चौक में बैठ गए हैं।

    ग्राहकों को क्‍यूआर कोड दे रहे दुकानदार : चुरमुरा बेचने वाले कमलेश का इंटर में पढ़ने वाला बेटा नंदन कानपुर की लाई, खील, बताशे बड़े उत्साह से बेच रहा है और पैसे लेने को ग्राहकों को आनलाइन की सुविधा क्यूआर कोड से दे रहा है। उसके लिए दिवाली की छुट्टी पटाखे खरीदने और मोबाइल पर चैटिंग करने के लिए नहीं, अपने पिता के कदम से कदम मिलाकर दिवाली को खुशियों में बदल देने का अवसर है। इसी कमाई से उसकी फीस भी तो निकलेगी, कमरे का किराया भी भरा जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner