Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला अस्पताल राजकीय स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय में परिवर्तित

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 11 May 2021 10:51 PM (IST)

    जिले को मिली राजकीय मेडिकल कालेज की सौगात अब सुविधा में बदलने वाली है। इसके निर्माण का आधे से अधिक काम पूरा हो जाने से उम्मीद है कि शीघ्र ही यहां मेडिकल की पढ़ाई भी होने लगेगी। शासन द्वारा नियुक्त किए गए मेडिकल कालेज के प्राचार्य भी मंगलवार को यहां पहुंचे। जिला पुरुष व महिला अस्पताल का जायजा लिया।

    Hero Image
    जिला अस्पताल राजकीय स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय में परिवर्तित

    जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़ : जिले को मिली राजकीय मेडिकल कालेज की सौगात अब सुविधा में बदलने वाली है। इसके निर्माण का आधे से अधिक काम पूरा हो जाने से उम्मीद है कि शीघ्र ही यहां मेडिकल की पढ़ाई भी होने लगेगी। शासन द्वारा नियुक्त किए गए मेडिकल कालेज के प्राचार्य भी मंगलवार को यहां पहुंचे। जिला पुरुष व महिला अस्पताल का जायजा लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेडिकल कालेज प्रोजेक्ट दो हिस्से में है। पहला हिस्सा कालेज वाला है, जो पूरे केशवराय गायघाट में बन रहा है। यहां पर 100 सीट पर एमबीबीएस की पढ़ाई होगी। दूसरे हिस्से में जिला पुरुष व महिला अस्पताल को अपग्रेड करना है। इसमें 500 बेड के वार्ड बन रहे हैं। अब दोनों अस्पतालों को मिलाकर नया नाम राजकीय स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय प्रतापगढ़ हो गया है। इसे जल्दी ही लिखापढ़ी में लाया जाएगा। प्राचार्य डॉ. आर्य देश दीपक ने करीब डेढ़ घंटे तक अस्पतालों का जायजा लिया। वार्डो में गए। आक्सीजन प्लांट, ब्लड बैंक, दवा स्टोर, ओटी सब देखा। कोविड प्रबंधों पर भी नजर डाली। साथ रहे सीएमएस डॉ. पीपी पांडेय व डॉ. रीना प्रसाद से कहा कि यह दोनों अस्पताल अब नए नाम से जाने जाएंगे। इसके अनुसार नई मुहर बनवाएं। पर्चा व अन्य अभिलेखों में नए नाम का प्रयोग शुरू करें।

    --

    निर्माण की देखी प्रगति

    जिला अस्पताल परिसर में मेडिकल कालेज का काम चल रहा है। प्रिंसिपल देश दीपक वहां भी गए। कार्य पर संतोष जताया। उन्होंने कहा कि पुराने महिला अस्पताल में भी पुराने भवन तोड़ने का काम शुरू करें।

    --

    अटल विवि से मिली संबद्धता

    राजकीय स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय प्रतापगढ़ को अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ से संबद्धता मिली है। वहीं से यहां के प्रवेश, परीक्षा सहित गतिविधियों का संचालन होगा।

    --

    मरीजों को मिलेगी सुविधा

    शासन ने राजकीय स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय के लिए 10 आचार्यो की नियुक्ति भी कर दी है। यह धीरे-धीरे ज्वाइन भी कर रहे हैं। इनके आने से मरीजों के उपचार में भी मदद मिल सकेगी।

    comedy show banner
    comedy show banner