खेतों में मृत मिले किलहटी पक्षी, बर्ड फ्लू को लेकर दहशत
विकास क्षेत्र कुंडा के शहाबपुर में बुधवार की सुबह मृत पक्षी के मिलने से ग्रामीणों में बर्ड फ्लू को लेकर भय व्याप्त हो गया। पशु विभाग जानकारी मिलते ही ...और पढ़ें

संसू, गोतनी : विकास क्षेत्र कुंडा के शहाबपुर में बुधवार की सुबह मृत पक्षी के मिलने से ग्रामीणों में बर्ड फ्लू को लेकर भय व्याप्त हो गया। पशु विभाग जानकारी मिलते ही सक्रिय हो गया। हालांकि जांच के बाद विभाग ने बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं की है।
शहाबपुर गांव में बुधवार की सुबह जब गांव के विमलेश त्रिपाठी, मोनू पांडेय, नीलू यादव, पवन शुक्ला, दुखीराम यादव, सतीश तिवारी सहित कई लोग नहर के किनारे अपने खेतों की तरफ जा रहे थे। उस दौरान थोड़ी-थोड़ी दूरी पर तीन किलहटी पक्षी मृत अवस्था में मिले। यह देख सभी लोग सशंकित हो गए कि कहीं गांव में बर्ड फ्लू की दस्तक तो नहीं। इसकी जानकारी वसुंधरा संस्था के अध्यक्ष प्रभाकर सिंह को हुई तो उन्होंने तत्काल सूचना वन विभाग के कुंडा रेंजर को दी। रेंजर तत्काल पशु चिकित्सकों की टीम के साथ शहाबपुर गांव पहुंचे। यहां ग्रामीणों से जानकारी लेने के बाद मृत (किलहटी) पक्षियों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वन्य क्षेत्राधिकारी कुंडा राम पाल सिंह का कहना है कि सूचना मिली थी। पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. वीपी सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक ने बताया कि बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई है।
--------
करंट की चपेट में आने से दो कौवों की मौत
संसू, कुंडा: संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के नई बाजार चौरंग गांव के पास गुजरी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से बुधवार की सुबह दो कौवों की मौत हो गई। कुछ लोगों ने इंटरनेट मीडिया पर खबर चलाई कि बर्ड फ्लू से कौवों की मौत हुई है। इसकी जांच के लिए मौके पर पशु चिकित्सक बाबागंज भानु प्रताप सिंह पहुंचे। उन्होंने आसपास के लोगों से जानकारी की तो लोगों ने बताया कि यह हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मरे हैं। पशु चिकित्सक ने दोनों मृत कौवों को मिट्टी में दफनवा दिया। भानु प्रताप सिंह का कहना है कि बर्ड फ्लू जैसा कुछ भी बाबागंज ब्लाक एरिया में नहीं मिला है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।