Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Constable Murder: प्रेमिका ने बस्ती में करवाई थी CRPF के पूर्व सिपाही की हत्या, परिजनों ने पुलिस की दी तहरीर

    By rajan shuklaEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Sun, 15 Jan 2023 06:03 PM (IST)

    भाई राजेश कुमार सरोज ने बताया कि आठ जनवरी को राकेश के मोबाइल पर बस्ती जिले से सुनीता नाम की एक युवती का फोन आया। उसके बुलाने पर राकेश गया था। सुनीता से भाई का पांच साल से संबंध था। वह अक्सर बस्ती आया-जाया करता था।

    Hero Image
    सीआरपीएफ के पूर्व जवान के घर बोझी में शनिवार को सांत्वना देने पहुंचे लोग।जागरण

    विश्वनाथगंज, जागरण संवाददाता: बोझी गांव के निवासी रहे सीआरपीएफ के पूर्व सिपाही राकेश सरोज की हत्या उसकी प्रेमिका ने जनपद बस्ती में कराई थी। इस तरह का आरोप लगाते हुए परिजनों ने तहरीर दी है।

    शुक्रवार को राकेश का शव रात में घर लाया गया। मां बच्ची देवी, पिता सुखनंदन सरोज बेटे का शव देख बेहोश हो गए। बड़े भाई राजेश कुमार सरोज ने बताया कि आठ जनवरी को राकेश के मोबाइल पर बस्ती जिले से सुनीता नाम की एक युवती का फोन आया। उसके बुलाने पर राकेश गया था। सुनीता से भाई का पांच साल से संबंध था। वह अक्सर बस्ती आया-जाया करता था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजेश के अनुसार, राकेश ने एक साल पहले सीआरपीएफ से वीआरएस ले लिया था। जनवरी को राकेश की हत्या की सूचना मिली। मौके पर जाने पर पता चला कि उसे गला कसकर मारा गया था। सुनीता ने शादी का झांस देकर भाई से काफी पैसे ऐंठे थे। उसी विवाद में हत्या कराई। 

    बस्ती के एसपी आशीष श्रीवास्तव से मिलकर तहरीर दी गई है। वहां की पुलिस ने न्याय का भरोसा दिलाया है। गम व गुस्से के बीच राकेश कुमार का अंतिम संस्कार शनिवार को प्रयागराज में रसूलाबाद घाट पर किया गया।