Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तुष्टीकरण नहीं, संतुष्टीकरण के माध्यम से सशक्तिकरण की ओर बढ़ रहा है प्रदेश: योगी आदित्यनाथ

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 05:56 PM (IST)

    CM Yogi Adityanath In Pratapgarh योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने आज माफिया संस्कृति को खत्म कर प्रदेश को विकास की राह पर ला दिया है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने हर जिले को एक माफिया दिया था जो लूट-खसोट करता था विकास योजनाओं में डकैती डालता था और गरीबों के हक छीनता था।

    Hero Image
    प्रतापगढ़ के जीआइसी मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

    जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रतापगढ़ की 570 करोड़ की 186 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया। जीआइसी मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला।

    संभल में 2024 की हिंसा पर आई न्यायिक आयोग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के शासनकाल में चुन-चुनकर हिंदुओं को निशाना बनाया गया। उस वक्त हिन्दुओं की जनसांख्यिकी को कम करके डेमोग्राफी बदलने की साजिशें रची गईं। आज डबल इंजन की सरकार किसी भी कीमत पर ऐसी विभाजनकारी राजनीति नहीं होने देगी। जो भी प्रदेश की डेमोग्राफी बदलने का प्रयास करेगा, उसे स्वयं पलायन करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विकास कार्यों को देखकर विपक्ष बौखला गया है। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का इंडी गठबंधन वास्तव में एंटी इंडिया गठबंधन है। यह गठबंधन भारत की आन-बान-शान से खिलवाड़ करता है और देश को जाति-धर्म के आधार पर बांटने का काम करता है। सीएम योगी ने कहा कि जब-जब इन्हें सत्ता मिली, तब-तब इन्होंने माफिया को बढ़ावा दिया, गुंडागर्दी करवाई और गरीबों का हक छीना। अब जब जनता ने इन्हें नकार दिया है।

    प्रधानमंत्री मोदी पर अभद्र टिप्पणी सूरज पर थूकने जैसा

    मुख्यमंत्री ने कहा कि देश व प्रदेश में विकास कार्यों को देखकर विपक्ष बौखला गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में बिहार में इंडिया गठबंधन की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां पर की गई अभद्र टिप्पणियों को विपक्ष की हताशा का नतीजा बताते हुए कहा कि ऐसे लोग राजनीति में जगह के लायक नहीं हैं।

    इन लोगों को समझना चाहिए भारत के प्रधानमंत्री मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं और उनके प्रति अपशब्दों का प्रयोग करने का मतलब सूरज पर थूकने जैसा है। यह थूक इनके ऊपर आ रहा है। इन लोगों की भाषा से आज 140 करोड़ भारतवासी अपने आपको अपमानित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब तुष्टिकरण नहीं संतुष्टीकरण के माध्यम से सशक्तिकरण की तरफ हम लोग आगे बढ़ रहे हैं, इसलिए 8 वर्ष में 6 करोड लोगों को गरीबी रेखा से उभारने में मदद मिली।

    डबल इंजन की सरकार ने खत्म किया माफियाराज : मुख्यमंत्री

    योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने आज माफिया संस्कृति को खत्म कर प्रदेश को विकास की राह पर ला दिया है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने हर जिले को एक माफिया दिया था, जो लूट-खसोट करता था, विकास योजनाओं में डकैती डालता था और गरीबों के हक छीनता था। डबल इंजन की सरकार ने माफिया को खत्म कर वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट और वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज प्रतापगढ़ का आंवला का उत्पादन अब दुनिया भर में पहुंच रहा है, सोनेलाल पटेल मेडिकल कॉलेज बन चुका है और गंगा एक्सप्रेसवे जैसी कनेक्टिविटी परियोजनाएं विकास को गति दे रही हैं। प्रतापगढ़  विकास के नए प्रतिमान गढ़ रहा है।

    इन परियोजनाओं का हुआ लोकार्पण

    • पूरे ईश्वरनाथ-गडई-चकदेड़या मार्ग पर सई नदी के करौदीबाट पर सेतु, पहुंच मार्ग एवं सुरक्षात्मक कार्य
    • लालगंज-मंझनपुर-मऊ मार्ग के किभी 41.650 से 51.360 तक (लंबाई 9.710 किमी) का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण
    • प्रतापगढ़ पुलिस लाइंस में ट्रांजिट हॉस्टल (जी+12) चलाकपुर में समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय
    • ग्रामसभा-सण्डवा-चन्द्रिका पूरबगांव में डिग्री कॉलेज मंगरौरा के ग्राम सरसी खाम में खेल अवस्थापना सुविधाएं

    इन परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास

    • मुख्यमंत्री कम्पोजिट विद्यालय
    • नगर पंचायत अंतू में अग्रिशमन केंद्र के आवासीय एवं अनावासीय भवन
    • सण्डवा चन्द्रिका मंदिर एवं युधिष्ठिर संवाद स्थल का पर्यटन विकास
    • उडेयाडीह-पृथ्वीगंज मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण फतनपुर-बौरापुर मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण

    बेटी की इज्जत पर हाथ डालने वाले को अगले चौराहे पर यमराज इंतजार करेगा

    महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने माफिया मुक्त प्रदेश बनाया है। बेटी की इज्जत पर हाथ डालने वाले को अगले चौराहे पर यमराज इंतजार करेगा। हालिया पुलिस भर्ती में 60,244 पदों पर भर्ती का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस भर्ती में 12,000 से अधिक बेटियां शामिल हुईं। महिला एवं बाल विकास विभाग में 2,425 मुख्य सेविकाओं की भर्ती भी बेटियों को सशक्त करने की दिशा में कदम है। उन्होंने कहा कि आज "बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, कन्या सुमंगला और सामूहिक विवाह योजना जैसे कार्यक्रमों से बेटियां आत्मनिर्भर बन रही हैं।