Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pratapgarh: अतीक का नाम लेकर युवक को लाठियों से पीटने वाले दबंगों पर केस

    By ramesh yadavEdited By: MOHAMMAD AQIB KHAN
    Updated: Sat, 06 May 2023 01:33 AM (IST)

    UP News प्रतापगढ़ में छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवक को पकड़कर लाठियों से पिटाई करने का वीडियो प्रसारित होने पर पुलिस सक्रिय हो गई। दबंगों पर केस दर्ज कर लिया। हमलावर यह भी कहते सुने गए कि वह अतीक के रिश्तेदार हैं सबक ठीक से सिखाएंगे।

    Hero Image
    Pratapgarh: अतीक का नाम लेकर युवक को लाठियों से पीटने वाले दबंगों पर केस : जागरण

    प्रतापगढ़, जागरण संवाददाता: छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवक को पकड़कर लाठियों से पिटाई करने का वीडियो प्रसारित होने पर पुलिस सक्रिय हो गई। दबंगों पर केस दर्ज कर लिया।

    सरायजुमनी रानीगंज गांव निवासी सुरेश कुमार यादव के अनुसार गांव के मतीन, दानिश खान व सरखेलपुर गांव के जुनैद खानने एक युवती से अभद्रता की थी। शोर सुनकर वह मौके पर पहुंचा। इसका विरोध किया। इसके बाद सभी धमकी देते हुए चले गए। थोड़ी ही देर में लाठी-डंडे के साथ दर्जनभर लाेगों ने उसके घर पर धावा बोल दिया। उसे घर से बाहर खींचकर रोड पर ले आए। एक व्यक्ति उसे पकड़े रहा और बाकी लाठी से पीटते रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमलावर यह भी कहते सुने गए कि वह अतीक के रिश्तेदार हैं, सबक ठीक से सिखाएंगे। छेड़छाड़ का विरोध करने की कैसे हिम्मत की। पिटाई से सुरेश गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्हीं में से कुछ लोगों ने इसका वीडियो भी बनाकर प्रसारित कर दिया, ताकि उनकी दहशत फैले।

    योगी राज में अतीक अहमद के नाम की धौंस देने की जानकारी शासन तक गूंज गई। इसके बाद खाकी दौड़ पड़ी। शुक्रवार शाम पीड़ित सुरेश यादव की तहरीर पर पुलिस ने सरायजमुनी गांव निवासी मतीन खान पुत्र जफर खान, दानिश खान पुत्र शहनवाज, सरखेलपुर गांव निवासी जुनैद खान पुत्र जियाउद्दीन, नौसाद, शमशाद, इरफान अली, जिसान, उबैद खान सहित पांच अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

    एसओ सर्वेश सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। टीम बनी है,जल्द आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी।

    comedy show banner
    comedy show banner