Pratapgarh Accident : कार में फंसकर बाइक सवार 50 मीटर घिसटता रहा फिर हुई मौत, भाभी की भी जान गई
प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर मानिकपुर थाना क्षेत्र के बड़़गों गांव के पास बड़ा हादसा हुआ। बाइक से इलाज कराने जा रहे देवर और भाभी की कार की टक्कर से मौत हो गई। बाइक के साथ देवर तो कुछ दूर तक कार में फंसकर घिसटता चला गया। घटना से स्वजन गमगीन हैं।

संसू, जागरण, कुंडा (प्रतापगढ़)। बाइक पर बैठकर इलाज कराने जा रहे देवर भाभी को अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पर पीछे बैठी महिला दूर खाई में जा गिरी, जबकि बाइक चला रहा युवक कार में फंस गया और 50 मीटर घसीटता रहा।
सीएचसी में महिला को डाक्टर ने मृत बताया
इसके बाद कार गड्ढे में जा गिरी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला को सीएचसी कुंडा ले जाया गया। वहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया।
मानिकपुर के रहने वाले थे देवर-भाभी
मानिकपुर के बड़़गों गांव निवासी 30 वर्षीय अनूप कुमार उपाध्याय पुत्र स्वर्गीय दूधनाथ अपनी 45 वर्षीय भाभी आनंद मोहनी पत्नी अवधेश नारायण उपाध्याय को मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे बाइक पर बैठा कर इलाज कराने के लिए सीएचसी कुंडा के लिए घर से निकला था। वह अभी गांव से निकलकर प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर पहुंचा था कि लखनऊ की तरफ से आ रही अनियंत्रित कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
कार के बोनट में फंस गया अनूप
टक्कर इतनी तेज थी की बाइक पर पीछे बैठी आनंद मोहनी उछलकर दूर जा गिरी, जबकि हेलमेट लगाकर बाइक चला रहा अनूप कुमार कार के अगले बोनट में फंस गया और करीब 50 मी घसीटते हुए कार गड्ढे में जा गिरी। आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और कार में फंसे अनूप को बाहर निकाला गया ,लेकिन तब तक उसकी सांसे था चुकी थी। उधर गंभीर रूप से घायल आनंद मोहनी को इलाज के लिए सीएचसी कुंडा ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दो की मौत की सूचना पर स्वजन गमगीन
घटना की जानकारी होते ही एसएचओ दीप नारायण पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और गाड़ी को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसएचओ दीप नारायण का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, तहरीर मिलेगी मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। मौत की सूचना मिलने के बाद स्वजनों में मातम छाया हुआ है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।