Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Swachh Bharat Mission Phase-2 : याेजना लाभ को प्रतापगढ़ के 5 हजार आवेदक शौचालय के लिए पात्र, अब किस्त का कर रहे इंतजार

    Swachh Bharat Mission Phase-2 के तहत शौचालय निर्माण के लिए प्रतापगढ़ में 54 हजार से अधिक आवेदन आए जिनमें से 5 हजार पात्र पाए गए। सत्यापन के बाद भी लाभार्थियों को किस्त का इंतजार है जिसके तहत 10 हजार रुपये मिलने हैं। पहले यह राशि 12 हजार रुपये थी। जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि शासन स्तर पर पत्राचार किया जा रहा है।

    By praveen yadav Edited By: Brijesh Srivastava Updated: Tue, 19 Aug 2025 03:19 PM (IST)
    Hero Image
    प्रतापगढ़ में शौचालय निर्माण की किस्त कालाभार्थी इंतजार कर रहे हैं, इन्हें दो बार में 5-5 हजार रुपये मिलेंगे।

    संसू, जागरण, प्रतापगढ़। Swachh Bharat Mission Phase-2 धीरे-धीरे करके परिवार बढ़ रहे हैं। ऐसे में अब उन्हें मूलभूत सुविधाएं भी उनकी आवश्यकता बन गई है। शौचालय न होने से वह खुले में शौच करने को विवश है। योजना का लाभ लेने को आवेदन किया। सत्यापन में पात्र मिले। सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब किस्त का इंतजार हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनपद में 1,148 ग्राम पंचायतों में पांच लाख से अधिक शौचालय बनाए गए हैं। अभी भी हजारों परिवार इस योजना का लाभ पाने से वंचित रह गए हैं। स्वच्छ भारत मिशन फेज-2 में योजना का लाभ पाने को आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई।

    अक्टूबर माह से अप्रैल माह के बीच 54 हजार से अधिक आवेदकों ने आवेदन किया। सत्यापन में लगभग पांच हजार परिवार पात्र मिले। ऐसे लाभार्थियों की सूची फाइनल करने के बाद शासन में भेज दी गई। तीन माह से अधिक का समय बीत गया, लेकिन अभी तक इन लाभार्थियों को शौचालय बनाने के लिए राशि नहीं मिली। इसके तहत कुल 10 हजार रुपये मिलना है। इसमें दो किस्त में पांच-पांच हजार रुपये मिलेगा।

    Swachh Bharat Mission Phase-2 जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत दर्वे ने बताया कि योजना के तहत जो आवेदन हुए थे। उसका सत्यापन हो चुका है। किस्त लाभार्थियों के खाते में भेजे जाने को लेकर शासन स्तर पर पत्राचार किया गया है।

    पहले मिलते थे 12 हजार रुपये, अब 10 हजार

    स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत पहले प्रत्येक शौचालय बनाने के एवज में 12 हजार रुपये के हिसाब से किस्त ग्राम पंचायतों के खाते में भेजी जाती थी। मगर अब यह राशि घटाकर 10 हजार रुपये कर दी गई है। इसमें शौचालय की मिली पहली किस्त को निर्माण कार्य में खर्च करने के बाद दूसरी किस्त की मांग की जाएगी। इसके बाद पैसा खाते में आएगा। निर्माणाधीन शौचालय की फोटो भी मिशन की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।