Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरे दिन भी नहीं खुले बैंक, करोड़ों का लेनदेन प्रभावित

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 17 Dec 2021 10:10 PM (IST)

    प्रतापगढ़ यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियन के आह्वान पर शुक्रवार को दूसरे दिन भी जिले मे

    Hero Image
    दूसरे दिन भी नहीं खुले बैंक, करोड़ों का लेनदेन प्रभावित

    प्रतापगढ़ : यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियन के आह्वान पर शुक्रवार को दूसरे दिन भी जिले में बैंकों के ताले नहीं खुले। बैंक के कर्मचारियों ने बाइक रैली निकाली एवं प्राइवेट बैंकों के साथ ही बड़ौदा यूपी बैंक की मुख्य शाखा को भी बंद कराया। कर्मियों की हड़ताल से करोड़ों का लेनदेन प्रभावित हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैंकों के कर्मचारियों की हड़ताल के क्रम में शुक्रवार को दूसरे दिन भी सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों व स्टेट बैंक के सभी अधिकारी व कर्मचारी हड़ताल पर रहे। पंजाब नेशनल मुख्य शाखा के सामने प्रदर्शन के बाद भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के सामने सभा का आयोजन किया गया। इसके पूर्व बैंक कर्मचारियों ने पंजाब नेशनल बैंक से बाइक रैली निकाली और प्राइवेट बैंकों के साथ ही बड़ौदा यूपी बैंक की मुख्य शाखा को बंद कराया। एसबीआइ में हुई सभा को संबोधित करते हुए यूनाइटेड फोरम प्रतापगढ़ इकाई के संयोजक नारेंद्र प्रसाद मिश्रा ने कहा कि हम सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का निजीकरण करने की नीति व संसद सत्र में लाए जाने वाले प्रस्तावित बैंकिग ला अमेंडमेंट बिल का पुरजोर विरोध करते हैं। सरकारी बैंकों को निजीकरण में लाना न केवल बैंक कर्मचारियों के लिए न केवल घातक है बल्कि देश की अर्थव्यवस्था के लिए भी घातक है। सभा की अध्यक्षता यूपीबीईयू के अध्यक्ष सच्चिदानंद पांडेय ने की। सभा को आशीष कुमार सिंह,शिवाकांत शुक्ल, प्रेरणा शुक्ला, नीलेश दूबे, देवेंद्र कुमार मौर्य, प्रेम प्रकाश मौर्य, रोहित मिश्रा आदि ने संबोधित किया। अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए अपने संकल्प पर जोर दिया। सभा में हरिकेश कुमार, गोविदा, संजय कुमार सरोज, भूपेंद्र सिंह, राम देव अनिल, अशोक कुमार, कमलेश कुमार पांडेय आदि मौजूद रहे। एलडीएम अमित वाजपेयी ने बताया कि शुक्रवार को हड़ताल से 175 करोड़ का लेनदेन प्रभावित हुआ है।

    ----

    पैसे की जरूरत पर सहारा बनी रही टाइनी

    संसू, लालगंज : बैंकों की निजीकरण की नीति के विरोध में शुक्रवार को भी बैंकों में हड़ताल रही। जिसके चलते पैसे के लेनदेन को लेकर लोगों में परेशानी बनी रही। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर हड़ताल पर गए बैंक कर्मचारियों के कारण बैंक के साथ ही एटीएम भी बंद रहे। इसके चलते लालगंज नगर, रानीगंज कैथोला, सांगीपुर, घुइसरनाथधाम, सगरा सुंदरपुर, लीलापुर, अजगरा आदि क्षेत्र में खुली बैंक टाइनी शाखाएं ही पैसे की जमा निकासी का सहारा बनी रहीं। यहां भी बैंक हड़ताल का प्रभाव रहा। बेहतर लाभ के लिए ट्रांजक्शन की संख्या अधिक करने की सोच के चलते टाइनी संचालक दो हजार रुपये से अधिक की निकासी से साफ इन्कार करते दिखे। हालांकि यहां से दस हजार से अधिक की निकासी नहीं हो सकती है। वहीं नाम न छापने की शर्त पर तमाम ग्राहकों का कहना रहा कि बैंकों में हड़ताल का फायदा उठाकर मोबाइल से नेटबैंकिग के जरिए जमा निकासी का कार्य कर कई दुकानदार हजार रुपये निकालने के एवज में अनाधिकृत रूप से लोगों से 10 से 20 रुपये वसूल करते रहे।

    ------

    व्यापारिक कार्य भी प्रभावित फोटो--

    संसू, पट्टी : बैंकों में दो दिवसीय हड़ताल से व्यापारियों का व्यापार भी प्रभावित हुआ। बैंक के ताले दूसरे दिन भी न खुलने से लोगों को आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए भटकना पड़ा। इस दौरान बैंकों के एटीएम भी जवाब दे गए। नगर में स्थित स्टेट बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा पंजाब नेशनल बैंक सहित सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक दूसरे दिन भी बंद रहे। इस दौरान स्टेट बैंक पट्टी के शाखा प्रबंधक दुर्गेश सिंह यादव, आलोक सोनकर, सहायक सचिन मिश्रा, गौरव त्रिपाठी, विवेक कुमार, निशू शर्मा सहित अन्य कर्मी हड़ताल पर रहकर अपनी आवाज बुलंद की। कुंडा प्रतिनिधि के अनुसार बैंकों के प्रस्तावित निजीकरण के विरोध में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन तहसील क्षेत्र कुंडा में बैंक कर्मियों की हड़ताल जारी रही। इस दौरान भारतीय स्टेट बैंक, इंडियन बैंक, बैंक आफ बड़ौदा समेत बैंकों में ताले लटकते रहे। खाताधारकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। बड़ौदा यूपी बैंक समेत बैंकों में कामकाज पूर्व की भांति चलता रहा।

    comedy show banner
    comedy show banner