एफआइआर न लिखने पर आसपुर देवसरा थाने का घेराव
आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के गौरामाफी बाजार में हुई मारपीट के मामले में एफआइआर न लिखने पर बुधवार को ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा।
संसू, ढकवा बाजार : आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के गौरामाफी बाजार में हुई मारपीट के मामले में एफआइआर न लिखने पर बुधवार को ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। आक्रोशित महिलाओं संग पुरुषों ने धावा बोलकर आसपुर देवसरा थाना घेर लिया। इसको लेकर पुलिस काफी देर सकते में रही, लेकिन महिलाएं अपनी ही जिद पर अड़ी रहीं। बैकफुट पर आई पुलिस ने आक्रोशित लोगों की मांग पर आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने का आश्वासन दे कर सभी का शांत कराया।
आसपुर देवसरा क्षेत्र के भीखमपुर (गोकुला) निवासी तेज बहादुर सरोज का आरोप था कि गौरामाफी बाजार में पांच दिन पूर्व फल की एक दुकान पर बैठे थे। उसी गांव के भीखमपुर के प्रधान ने चार पांच साथियों सहित पहुंचकर उसे मारापीटा। पीड़ित दंपती जब हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाने थाने पहुंचा तो आरोप है कि वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने रिपोर्ट लिखने के बजाए उसे भगा दिया। इस पर बुधवार की सुबह पीड़ित तेजबहादुर की अगुवाई में क्षेत्र की सैकड़ों महिलाएं व पुरुषों ने थाने का घेराव किया। इस संबंध में थानाध्यक्ष आसपुर देवसरा सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित के मेडिकल कराए जाने के बाद मुकदमा दर्ज करने की बात पर लोगों का आक्रोश शांत हुआ। थाने के घेराव जैसी कोई बात नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।