प्रतापगढ़ में स्कूली बस हादसा: न बीमा- न PUC, RC भी 6 महीने में हो जाएगी खत्म; मीडिया को फोटो खींचने से रोका
प्रतापगढ़ में एक अनफिट स्कूल बस के पलटने से आठ बच्चे घायल हो गए। बस में लगभग 50 बच्चे सवार थे। दुर्घटना लेंहदरी मोड़ के पास हुई जहां बस ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी। बस का फिटनेस और बीमा समाप्त हो चुका था फिर भी वह चल रही थी।

संवाद सूत्र, परियावां (प्रतापगढ़)। अनफिट स्कूली वाहनों को लेकर शासन जितना सख्त है, जनपद में जिला प्रशासन उतना ही लचर है। तमाम दावों के बावजूद सड़कों पर अनफिट स्कूली वाहन दौड़ रहे हैं। मंगलवार को ऐसे ही एक अनफिट स्कूली वाहन के खाई में पलटने से आठ बच्चे घायल हो गए। बस में 50 बच्चे सवार थे।
घायलों का इलाज कराकर अन्य बच्चों को दूसरी गाड़ी से घर भेजा गया। हादसा लेंहदरी मोड़ के पास उस समय हुआ, जब बस बच्चों को छोड़ने के लिए घर जा रही थी। ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में यह दुर्घटना हुई।
दुर्घटनाग्रस्त स्कूली बस का लगभग तीन साल से फिटनेस खत्म है। बीमा समाप्त हो चुका है। रोड टैक्स भी 31 जुलाई को पूरा हो चुका है। प्रदूषण तक फेल है। इसके बावजूद यह बस स्कूल में चल रही थी।
प्रयागराज-लखनऊ राजमार्ग मार्ग पर मानिकपुर-कालाकांकर के बीच लेंहदरी मोड़ के पास एसयू पब्लिक स्कूल है। इसके प्रबंधक मानिकपुर नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन अबुजैद उर्फ गुड्डू हैं। विद्यालय में नगर पंचायत मानिकपुर के साथ ही पड़ोसी जनपद कौशांबी के लेंहदरी, कुंडा समेत आसपास के गांव के बच्चे भी पढ़ते हैं।

स्कूली बस पलटने से घायल हुए बच्चों को कार से अस्पताल ले जाते लोग- जागरण
मंगलवार को दोपहर दो बजे स्कूल में छुट्टी होने के बाद बच्चे स्कूली बस में बैठकर घर जा रहे थे। बस में कक्षा एक क्लास से लेकर हाईस्कूल तक के 50 बच्चे बैठे थे। चालक बस लेकर लेंहदरी पुल के करीब पहुंचा था कि इसी बीच ट्रक को ओवरटेक करते समय बस अनियंत्रित हो गई और खाई में जाकर पलट गई।
इस दौरान बच्चों में चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े। सभी को बाहर निकाला। इसमें गंभीर रूप से घायल कड़ा निवासी पांच वर्षीय मानवी पुत्री भगवान दीन मौर्य, 12 वर्षीय एंजेल पुत्री श्रवण कुमार, 10 वर्षीय शिवाय पुत्र श्रवण कुमार, 10 वर्षीय रुद्र पुत्र राजू, 11 वर्षीय कीर्ति पुत्री सिकंदर को उपचार के लिए कालाकांकर सीएचसी ले जाया गया।
इसके अलावा घायल तीन बच्चों को कौशांबी लेकर चले गए। इधर, सूचना पर मानिकपुर पुलिस की टीम, स्कूल प्रबंधक व अभिभावक भी पहुंचे। प्रबंधक द्वारा बच्चों को पुनः विद्यालय भेजा गया। वहां से दूसरी बस से उन्हेें घर भेजवाया गया।
मानिकपुर थाने के प्रभारी राम वृक्ष यादव ने बताया कि घटना की जानकारी है, घायलों के बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। स्कूल के प्रबंधक अबू जैद गुड्डू का कहना है कि नील गाय को बचाने में बस पलटी है। सभी बच्चे सुरक्षित हैं। जो घायल थे उनका इलाज कराया गया। बाकी बच्चों को दूसरी बस से घर भेजवाया गया।
आरसी छोड़ सारे कागज फेल
पूर्व चेयरमैन के एसयू पब्लिक स्कूल में जो भी बसें लगी हैं, वह पुरानी हैं। इन बसों का रंग-रोगन किया गया है। मंगलवार को जो बस पलटी छह महीने के बाद 15 साल होने पर उसकी आरसी खत्म हो जाएगी। 12 दिसंबर 2022 को उसका फिटनेस खत्म हो चुका है।

लेहदरी पुल के पास घटना स्थल जटी भीड़- जागरण
सात अक्टूबर 2022 को उसका बीमा भी खत्म हो चुका है। 31 जुलाई 2025 तक उसका रोड टैक्स जमा था। प्रदूषण का कागज भी तीन साल पहले तक मान्य था। इसके बावजूद इस बस से नौनिहालों को ढोया जा रहा था।
फोटो खींचने से रोका
बच्चों से भरी बस पलटने की जानकारी होने के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। कुछ मीडिया कर्मी भी मौके पर पहुंच गए। मीडिया कर्मियों को देख प्रबंधक भड़क गए और फोटो खींचने से मना करने लगे, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस के सहयोग से मीडिया कर्मियों ने पलटी बस व भीड़ की फोटो कैमरे में कैद कर ली।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।