शराब माफिया बबलू व पुत्र पर मुकदमा
अवैध शराब के सेवन से चार लोगों की मौत के मामले में शराब माफिया बबलू पटेल व उसके बेटे पर कानूनी शिकंजा कस रहा है। दोनों पर मिलावटी शराब बनाने व बेचने क ...और पढ़ें

संसू, कुंडा : अवैध शराब के सेवन से चार लोगों की मौत के मामले में शराब माफिया बबलू पटेल व उसके बेटे पर कानूनी शिकंजा कस रहा है। दोनों पर मिलावटी शराब बनाने व बेचने के आरोप में नामजद मुकदमा संग्रामगढ़ थाने में धारा 304, 272 व 60 आबकारी एक्ट, एससी-एसटी में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस कांड में मरने वाले विजय कुमार के पुत्र अंकित सरोज की तहरीर पर देर शाम बबलू व उसके पुत्र अमन पटेल पर संग्रामगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज हो गया। इसके अलावा साल 2016 में नवाबगंज व 2020 में संग्रामगढ़ थाने में अवैध शराब मामले में बबलू के खिलाफ मुकदमा हो चुका है। इससे जुड़े पुराने मामले भी खंगाले जा रहे हैं। उस पर गैंगस्टर की कार्रवाई भी करने की तैयारी है। एएसपी पश्चिमी दिनेश द्विवेदी का कहना है कि सीओ लालगंज के नेतृत्व में चार टीमें बनी हैं। वह दबिश दे रही हैं।
-- पीएसी व पुलिस ने गांव में जमाया डेरा संसू, बाबागंज: अवैध शराब का कारोबार क्षेत्र के कई गांवों व बाजारों में फैला है। इधर शव आने पर हंगामा होने की आशंका में गांव में पुलिस व पीएसी ने डेरा डाल दिया है। चार मौतों को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। रविवार की रात ही प्रशासन ने गांव में पीएसी तैनात कर दी। उसके जवान जगह-जगह खड़े हैँ। मनोरहापुर रामपुर दाबी गांव में प्रयागराज मंडल के सहायक आयुक्त आबकारी राजेश मणि त्रिपाठी गांव पहुंचे। एसडीएम जल राजन चौधरी व पुलिस बल के साथ सरोज बस्ती में लोगों के घरों में छापेमारी की।
--
बेहोश हो गई सुनीता की बेटी
संसू, कुंडा: मनोहरा रामपुर दाबी गांव में रविवार की रात हुई चार मौतों से पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया। सबसे बड़ा पहाड़ तो जवाहर लाल के परिवार पर टूट पड़ा। वह पत्नी समेत चल बसा। माता-पिता की मौत के गम में परिवारीजन बदहवास हैं। जवाहर के तीन बेटी व एक बेटा है। रोशनी, नीलम की शादी हो चुकी है, जबकि कोमल व दीपक की शादी नहीं हुई है। माता पिता के खोने के गम में नीलम रहकर अचेत हो जा रही थी। उसे सीएचसी संग्रामगढ़ ले जाना पड़ा।
--
तीन बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
संसू, बाबागंज: गांव के निवासी राम प्रसाद मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का पेट भर रहा था। आखिर बीते शनिवार की रात वह काम कर घर लौटते समय पन्नी पैक शराब ले कर पिया और उसके बाद घर आया खाना खाकर सो गया। बाद में चल बसा। खबर सुनते ही पत्नी नीता व बेटे प्रदीप, राज व बेटी संदना का रो रोकर हाल बेहाल रहा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।