सीढ़ी पर मिले खून के धब्बे, हत्या की आशंका
छत पर स्थित कमरे में सोने गई थी युवती---क्रासर
डेरवा, प्रतापगढ़ : संदिग्ध दशा में सोते समय एक युवती घर से गायब हो गई। सीढ़ी पर खून के धब्बे मिलने के कारण परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताते हुए थाने में तहरीर दी है। फिलहाल पुलिस हत्या मानने को तैयार नहीं है।
जानकारी के मुताबिक जेठवारा थाना क्षेत्र के सराय इन्द्रावत पाण्डेय का पुरवा सरोज बस्ती निवासी जगरूप सरोज की 20 वर्षीय बेटी शनिवार की रात छत पर स्थित कमरे में अकेले सोने गई थी। परिवार के अन्य लोग मकान के निचले हिस्से में थे। रविवार को सुबह जब परिजनों ने देखा तो वह कमरे से गायब थी। सीढ़ी पर खून के धब्बे मिले। घटना की सूचना मिलने पर डेरवा चौकी प्रभारी मौके पर गए और जांच पड़ताल की। थानाध्यक्ष अंजनी कुमार राय ने बताया कि मामले की तहरीर मिली है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने इसे हत्या मानने से इनकार किया।
इनसेट---
मई में होनी थी शादी
डेरवा, प्रतापगढ़ : जगरूप सरोज की बेटी की शादी मई माह में होनी थी। पांच माह पूर्व ही संदिग्ध दशा में गायब हो गई। यह चर्चा क्षेत्रीय लोगों में रही। जगरूप ने उसका विवाह लालगंज क्षेत्र में तय किया था।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।