Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम में 56 गांव चयनित, बजट की दरकार

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 16 Jun 2021 11:14 PM (IST)

    प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम में भले ही ग्राम पंचायतों को चयनित किया गया है लेकिन बजट न मिलने से गांव में विकास कार्य ठप पड़े हैं। जबकि प्रत्येक ग्राम पंचायतों को पांच साल में 20 लाख रुपये विकास कार्य कराने के लिए मिलना था। बजट के अभाव में भारत सरकार द्वारा नामित कार्यदायी संस्था काम नहीं शुरू कर पा रही है।

    Hero Image
    प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम में 56 गांव चयनित, बजट की दरकार

    संवाद सूत्र, प्रतापगढ़ : प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम में भले ही ग्राम पंचायतों को चयनित किया गया है, लेकिन बजट न मिलने से गांव में विकास कार्य ठप पड़े हैं। जबकि प्रत्येक ग्राम पंचायतों को पांच साल में 20 लाख रुपये विकास कार्य कराने के लिए मिलना था। बजट के अभाव में भारत सरकार द्वारा नामित कार्यदायी संस्था काम नहीं शुरू कर पा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्ष 2019-20 में जिले भर की 20 ग्राम पंचायतों को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में चयनित किया गया था। इसमें सदर की सराय महिमा, मानधाता की सीधापुर, बाबागंज की सराय छत्ता, पूरे हिरकेश व किधौली ग्राम पंचायत को चयनित किया गया था। इसी तरह से कालाकांकर के खुरुहुंजी, कोराली, शिवगढ़ के सिंहनी, बिहार के फूलपुर मौरी, भीखापुर कानीडीह, जैसांवा व सराय नाहर गांव योजना में चयनित है। वहीं रामपुर संग्रामगढ़ की करमाइन व पूरे अनुरुद्ध, कुंडा की कुसाहिल बाजार, मंगरौरा की मंदाह, लक्ष्मणपुर की पूरनपुर खास व उमरपुर के साथ ही संडवा चंद्रिका ब्लाक के कल्याणपुर गांव चयनित है। इसी तरह से वर्ष 2020-21 में बिहार की बरबसपुर, गोगौर, कोटवा, , बाबागंज की काजीपुर गुलामजफर, साड़ा हर्षपुर, टांडा, मंगरौरा की अमारी, लालगंज की अर्जुनपुर, केशवपुर व सांगीपुर की भंवरी ग्राम पंचायत योजना में चयनित है। इसी क्रम में आसपुर देवसरा की नीमा खुर्दकला, काशीपुर, अर्जुनपुर, शिवगढ़ की भिखनापुर, कालाकांकर की कंधईपुर, बाबा बेलखरनाथ धाम की नैतापुर, रामपुर संग्रामगढ़ की काशीपुर, गोविदपुर रसूलपुर, पूरे भकखारी, कुंडा की मिश्रदयालपुर, बिहार की रईसपुर, कुंडा की जसौली, मानधाता की पूरे छाया, सांगीपुर की बलीपुर बोड़वा, बिहार की मलाकनारा, संडवा चंद्रिका की पीथीपट्टी, बाबागंज की फतेह शाहपुर व मछेहा हरदोपट्टी, लालगंज की कटरा संग्रामसिंह, लक्ष्मणपुर की भटनी व मानधाता की परसरामपुर ग्राम पंचायत का चयन इस योजना में हुआ है। प्रत्येक ग्राम पंचायतों को पांच साल में एक बार 20 लाख रुपये का बजट मिलना था, लेकिन बजट के अभाव ग्राम पंचायतों में विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं।

    ---

    खड़ंजा, इंटरलॉकिग आदि होना था कार्य

    प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम में चयनित ग्राम पंचायतों में सरकार से मिलने वाले बजट से खड़ंजा, इंटरलॉकिग, नाली, नाला, तालाब का सुंदरीकरण सहित अन्य तरह के विकास कार्य होने थे। भारत सरकार ने बजट न मिलने से विकास कार्य ठप पड़ा है।

    ---

    पत्रावली तैयार है। कार्यदायी संस्था यूपी सिडको के खाते में पैसा भेजने की तैयारी चल रही है। पैसा मिलते ही संस्था प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम में चयनित ग्राम पंचायतों में विकास कार्य कराना शुरू कर देगी।

    - राजीव कुमार, नोडल/जिला समाज कल्याण अधिकारी

    comedy show banner
    comedy show banner