Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pratapgarh News : जनपद के 244 शिक्षक चाहते हैं मनचाही तैनाती, समायोजन के लिए आनलाइन आवेदन किया

    कौशांबी के बेसिक शिक्षा विभाग में 244 शिक्षकों के समायोजन की प्रक्रिया चल रही है। बेसिक शिक्षा मंत्री के अनुसार एक किलोमीटर से अधिक दूरी वाले पेयरिंग विद्यालय रद किए जा सकते हैं। प्रतापगढ़ में 200 विद्यालयों की पेयरिंग की गई थी जिनमें से एक किलोमीटर से अधिक दूरी वाले विद्यालयों को वापस लाने की तैयारी है।

    By Ramesh Tripathi Edited By: Brijesh Srivastava Updated: Tue, 19 Aug 2025 04:03 PM (IST)
    Hero Image
    प्रतापगढ़ के 244 शिक्षकों ने वांछित पदस्थापन के लिए आवेदन किया है।

    संसू, जागरण, प्रतापगढ़। बेसिक शिक्षा विभाग में इन दिनों शिक्षक छात्र अनुपात को सही करने के लिए समायोजन का कार्य चल रहा है। इसके लिए सरप्लस 244 शिक्षकों ने मनचाही तैनाती के लिए आवश्यकता वाले विद्यालयों में आवेदन किया है। इसी बीच बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने जिन पेयरिंग विद्यालयों की दूरी एक किलोमीटर से अधिक है, उनकी पेयरिंग नहीं होगी। ऐसी स्थिति में जिले के कुछ विद्यालयों की पेयरिंग रद की जा सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में तैनात प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापकों के अन्त:जनपदीय स्थानांतरण व समायोजन को लेकर पहले एक अगस्त तक आनलाइन आवेदन मांगे थे। बाद में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद सुरेंद्र कुमार तिवारी ने आनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाकर चार अगस्त कर दी।

    जारी आदेश में कहा गया कि अन्त:जनपदीय स्थानांतरण व समायोजन के लिए आनलाइन आवेदन की तिथि पहले 29 से जुलाई से एक अगस्त तक थी। इसको अब बढ़ाकर चार अगस्त कर दिया गया था। जनपद में इसके तहत 244 शिक्षकों ने समायोजन के लिए आनलाइन आवेदन किया है। जल्द ही शिक्षक ट्रांसफर होने के बाद मनचाहे स्कूल में चले जाएंगे। विभाग जल्द से जल्द शिक्षकों का समायोजन करेगा।

    एक किलोमीटर से दूर पेयरिंग के स्कूलों की होगी घर वापसी

    शासन के निर्देश पर जनपद में एक किलोमीटर से दूर भेजे गए पेयरिंग के अंतर्गत स्कूलों की घर वापसी होगी। इसके लिए खंड शिक्षा अधिकारियों से जांच कराई जा रही है। जनपद प्रतापगढ़ के 200 विद्यालयों की पेयरिंग के बाद बच्चों और शिक्षकों को दूसरे विद्यालयों में शिफ्ट किया गया था। बाद में बेसिक शिक्षा मंत्री का निर्देश आया की जो विद्यालय एक किलोमीटर से दूर पेयर किए गए हैं उन्हें वापस कर दिया जाए। शासन का आदेश मिलने पर बीएसए द्वारा जिले में खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से इसकी जांच कराई जा रही है। जल्द ही कुछ स्कूलों की घर वापसी संभव हो सकेगी।

    क्या बोले बीएसए

    बीएसए भूपेंद्र सिंह ने बताया कि अंत: जनपदीय स्थानांतरण व समायोजन के लिए जिले के 244 शिक्षकों ने आन लाइन आवेदन किया है। जल्द ही यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। शासन के निर्देश पर एक किमी से अधिक दूर किए गए पेयरिंग के स्कूलों को चिह्नित कराया जा रहा है।