आजादी का अमृत महोत्सव में निबंध प्रतियोगिता
आजादी का अमृत महोत्सव में हुई निबंध प्रतियोगिता

आजादी का अमृत महोत्सव में निबंध प्रतियोगिता
संसू, प्रतापगढ़ : आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत शनिवार को डाल्फिन पब्लिक स्कूल छीटपुर में निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसका विषय मेरे सपनो का भारत रहा। छात्र परिषद द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में 130 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। स्कूल के प्रबंधक अनिल त्रिपाठी ने कहा कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों में राष्ट्रप्रेम एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति सम्मान बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि पूरे देश में आजादी का महोत्सव मनाया जा रहा है। इसमें उन लोगों को भी याद किया जा रहा है, जिन्होंने आजादी के आंदोलन में भाग लिया और उनके बारे में कोई जानता ही नहीं। प्रतियोगिता का आयोजन राजेंद्र कुमार दुबे व गायत्री त्रिपाठी के निर्देशन में हुआ। प्रधानाचार्य मनोज त्रिपाठी ने प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।