272 करोड़ से बनेंगी जिले की 186 सड़कें
प्रतापगढ़ जिले की जर्जर हो चुकी सड़कों नई सड़कों के निर्माण के साथ कुछ सड़कों के च ...और पढ़ें

प्रतापगढ़ : जिले की जर्जर हो चुकी सड़कों, नई सड़कों के निर्माण के साथ कुछ सड़कों के चौड़ीकरण के लिए प्रदेश सरकार ने 272 करोड़ रुपये मंजूर किया है। इस धनराशि से जिले की 186 सड़कों की सूरत बदल जाएगी।
पहले से बनी कुछ सड़कें जर्जर हो गई हैं और कुछ जगह पक्की सड़क नहीं बनी है। ऐसी 186 सड़कों को चिन्हित करके प्रदेश सरकार ने 272 करोड़ रुपये मंजूर किया है। इसी बजट में दीवानगंज से ढकवा तक बनी सड़क को साढ़े पांच मीटर से बढ़ाकर सात मीटर चौड़ा किया जाएगा। इसके लिए 20.52 करोड़ रुपये जारी हुआ है। दीवानगंज से चिलबिला तक इस सड़क को सात मीटर चौड़ा बना दिया गया है।
इसके अलावा जेल रोड से वाया दिलीपपुर, जामताली जगनीपुर मार्ग को भी चौड़ा किया जाएगा। करीब 25 किमी लंबी इस सड़क के चौड़ीकरण पर 27.80 करोड़ रुपये खर्च होगा। चिलबिला-ढकवा मार्ग और जेल रोड-जगनीपुर मार्ग पर लोगों का आवागमन अधिक रहता है। इन दोनों सड़कों के चौड़ी हो जाने से लोगों का सफर आरामदायक हो जाएगा।
यही नहीं 10.11 करोड़ से शीतलपुर टिकरिया मार्ग, 20.69 करोड़ से विकास खंड देवसरा मार्ग का भी चौड़ीकरण किया जाएगा। इस तरह पूरे जिले में 272.29 करोड़ की लागत से 186 सड़कों का निर्माण, जीर्णोद्धार व चौड़ीकरण किया जाएगा। पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता मनोज नायक ने बताया कि 186 सड़कों के लिए 272.29 करोड़ रुपये शासन ने मंजूर किया है। इन सड़कों का वर्चुअल शिलान्यास डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दो दिन पहले लखनऊ में किया था।
------
ढकवा-इब्राहिमपुर मार्ग होगा चौड़ा
ढकवा बाजार से सुल्तानपुर जिले की सीमा से इब्राहिमपुर तक जुड़ा मार्ग अभी तीन मीटर चौड़ा है। 2.20 किमी लंबे इस मार्ग को सात मीटर चौड़ा बनाया जाएगा। इसके लिए शासन ने 5.62 करोड़ रुपये मंजूर किया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।