पुलिस की मौजूदगी में कोटे की दुकान का हुआ चयन
प्रतापगढ़ : क्षेत्र पंचायत पट्टी की ग्राम पंचायत चिन्तामणिपुर में राशन की दुकान के चयन को लेकर तीन द ...और पढ़ें

प्रतापगढ़ : क्षेत्र पंचायत पट्टी की ग्राम पंचायत चिन्तामणिपुर में राशन की दुकान के चयन को लेकर तीन दिनों पूर्व हुए हंगामा व विवाद के बाद मंगलवार को कोटे की दुकान का चयन कोतवाली पुलिस फोर्स की मौजूदगी में कराया गया।
गौरतलब है कि पंचायत चुनाव के पहले चिन्तामणिपुर नई ग्राम पंचायत बनी थी। पहले अन्देवरी व चिन्तामणिपुर एक ही ग्राम पंचायत में शामिल थी। अब इस ग्राम पंचायत में कोटे की नई दुकान का चयन होना था। इसके लिए 23 जून को ग्रामीणों की खुली बैठक बुलाई गई थी। कोटे की दुकान के लिए रामदुलार यादव, प्रदीप वर्मा, तीरथराज यादव व उमेश यादव दावेदारी कर रहे थे। मतदान को लेकर हंगामा हुआ तो दुकान के चयन की प्रक्रिया रोक दी गई। इससे गांव में तनातनी का माहौल था।
मंगलवार की सुबह कोतवाली की फोर्स मौके पर पहुंची और खुली बैठक की शुरुआत कराई गई। बाद में ग्रामीणों की संख्या के आधार पर मतदान कराया गया और मतदान के बाद दुकान का चयन किया गया। इसमें प्रदीप वर्मा को दुकान आवंटित करने की घोषणा की गई। तनाव को देखते हुए पुलिस बल तब तक वहां डटी रही, जब तक लोग वहां से अपने घरों को नहीं चले गए। इस दौरान पूर्व प्रधान रवींद्र वर्मा, दिनेश वर्मा, गब्बर, राजकुमार, हरीलाल सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।