Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    --संक्षेप खबरें--

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 15 Nov 2021 05:17 PM (IST)

    महायज्ञ का आयोजन िििअ िि

    Hero Image
    --संक्षेप खबरें--

    --संक्षेप खबरें--

    गायत्री महायज्ञ का आयोजन

    संसू, अजगरा : गायत्री प्रज्ञा मंडल द्वारा अजगरा धाम में कलश यात्रा के बाद दीप प्रज्ज्वलन, सामूहिक जप, पंचकोसीय ध्यान, प्रज्ञा योग, गायत्री महायज्ञ का आयोजन हुआ। कार्यक्रम अजगरा धाम के महंत बाबा मंगल गिरि की अगुवाई में संपन्न हुआ। महंत ने कहा कि यह यज्ञ क्षेत्र को सभी प्रकार की दैवीय आपदा से निजात दिलाने के निमित्त किया गया। यज्ञ की सफलता को लेकर कलश यात्रा निकाल कर लोगों के सुख समृद्धि की कामना की गई। हवन पूजन कर मां गायत्री से आशीर्वाद लिया गया। इस माके पर सूर्यनारायन सिंह, सीबी सिंह, अशोक शुक्ल, निर्झर प्रतापगढ़ी, केपी सिंह, ओम प्रकाश सिंह, अशोक शुक्ल रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ------

    दंगल प्रतियोगिता आज

    संसू, घुइसरनाथधाम : क्षेत्र के रैचनपुर गांव में प्रदेश स्तरीय दंगल मंगलवार को होगी। दोपहर 12 बजे से दंगल की शुरुआत होगी। दंगल प्रतियोगिता में दूरदराज से पहलवान पहुंचकर अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। यह जानकारी कमेटी के अनूप मिश्र व सुरेश मिश्र फौजी ने संयुक्त रूप से दी है।