नहर कटी, डूबे खेत-गांव में घुसा पानी
पट्टी, प्रतापगढ़ : आसपुर देवसरा क्षेत्र से होकर गुजरने वाली धरौली माइनर धनेपुर गांव के पास रात में क
पट्टी, प्रतापगढ़ : आसपुर देवसरा क्षेत्र से होकर गुजरने वाली धरौली माइनर धनेपुर गांव के पास रात में कट गई। इससे आस-पास के सैकडों बीघे खेतों में बोई गई गेहू की फसल डूब गई। पानी का दबाव इस कदर बढ़ा कि वह खेतों की सीमा लांघ गांव में पहुंच गया।
धरौली माइनर में इस समय पानी आया हुआ है। पानी का तेज बहाव होने के कारण रात में नहर धनेपुर गांव के पास कट गई। इस समय नहर कटी उस समय लोग सो रहे थे। जब खेतों से होता हुआ पानी गांव में घुसा तो हड़कंप मच गया। सुबह गांव के वीरेंद्र सिंह यादव सहित तमाम लोग मौके पर पहुंचे और नहर कटने की जानकारी जिलाधिकारी को फोन से दी तो लेखपाल लालजी मौर्या व नहर विभाग के राम केदार पटेल मौके पर पहुंचे, लेकिन कटी नहर को बांधा कैसे जाए, यह किसी की समझ में नहीं आ रहा था। आखिरकार ग्रामीणों ने मोर्चा संभाला और गांव के ही दर्जनों लोग पुवाल सहित मिट्टी की बोरी रखकर कटी नहर को बांधने का प्रयास शुरू किया, लेकिन देर शाम उन्हें सफलता मिली तब नहर को बांधा जा सका। नहर कटने से गांव के ही राम नयन, जयश्री, सभाजीत, राम लखन, विनोद, राम सागर, श्री यादव सहित दर्जनों किसानों की खड़ी फसल पानी में डूब गई।
इसके पूर्व भी धरौली रजबहा दस दिनों पूर्व कट गई थी। जिसे ग्रामीणों ने प्रयास से बांधा था। उस समय भी दर्जनों किसानों की फसल पानी में डूब गई थी। क्षेत्र के किसान अभी सदमे से उबरे भी नहीं थे कि माइनर कटने से उनके जख्म हरे हो गए है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।