Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bareilly News: युवक ने गोली मारकर आत्महत्या की, घटनास्थल पर नहीं मिला खुदकुशी का सुराग, पुलिस की छानबीन जारी

    By Jagran NewsEdited By: Riya Pandey
    Updated: Sat, 13 May 2023 09:10 AM (IST)

    पीलीभीत जनपद के बिलसंडा थाना क्षेत्र के गांव मीरपुर हीरपुर निवासी महेश ने 12 मई को देर रात तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

    Hero Image
    बिलसंडा थाना क्षेत्र के मीरपुर हीरपुर निवासी महेश ने 12 मई को देर रात तमंचे से गोली मारकर खुदकुशी की।

    जागरण संवाददाता, पीलीभीत : जनपद के बिलसंडा थाना क्षेत्र के गांव मीरपुर हीरपुर निवासी महेश ने 12 मई को देर रात तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार मृतक अविवाहित था। वह अपने परिवार से अलग अकेले ही रहता था। जिसके चलते वह तनावग्रस्त था। महेश ने परेशान होकर शुक्रवार को देर रात तमंचे से अपने दाहिने कान के पास गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग तथा मृतक के परिवार वाले मौके पर पहुंचे। जिसके बाद थाना पुलिस को सूचना दी गई।

    बिलसंडा थानाध्यक्ष अचल कुमार के मुताबिक मामले की छानबीन की जा रही है। घटनास्थल पर आत्महत्या से लिखा कोई पत्र बरामद नहीं हुआ है।