Bareilly News: युवक ने गोली मारकर आत्महत्या की, घटनास्थल पर नहीं मिला खुदकुशी का सुराग, पुलिस की छानबीन जारी
पीलीभीत जनपद के बिलसंडा थाना क्षेत्र के गांव मीरपुर हीरपुर निवासी महेश ने 12 मई को देर रात तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

जागरण संवाददाता, पीलीभीत : जनपद के बिलसंडा थाना क्षेत्र के गांव मीरपुर हीरपुर निवासी महेश ने 12 मई को देर रात तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
पुलिस के अनुसार मृतक अविवाहित था। वह अपने परिवार से अलग अकेले ही रहता था। जिसके चलते वह तनावग्रस्त था। महेश ने परेशान होकर शुक्रवार को देर रात तमंचे से अपने दाहिने कान के पास गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग तथा मृतक के परिवार वाले मौके पर पहुंचे। जिसके बाद थाना पुलिस को सूचना दी गई।
बिलसंडा थानाध्यक्ष अचल कुमार के मुताबिक मामले की छानबीन की जा रही है। घटनास्थल पर आत्महत्या से लिखा कोई पत्र बरामद नहीं हुआ है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।