Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पशु चोरों ने युवक को मारी गोली, मौत

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 22 Aug 2019 06:36 PM (IST)

    संवाद सूत्र बिलसंडा (पीलीभीत) थाना क्षेत्र के ग्राम मोहनपुर बबूरा में झोपड़ी में सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

    पशु चोरों ने युवक को मारी गोली, मौत

    संवाद सूत्र, बिलसंडा (पीलीभीत): थाना क्षेत्र के ग्राम मोहनपुर बबूरा में झोपड़ी में सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को पशु चोरों ने अंजाम दिया है। घटना की बाबत मृतक सोनू की बहन ने मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का जायजा लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्राम मोहनपुर बबूरा निवासी राकेश कुमार की पत्नी रामगीता ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि 21 अगस्त की रात उनका भाई सोनू उर्फ सोनपाल (25) खाना खाकर मकान के बाहर स्थित झोपड़ी में सो रहा था, तभी रात्रि लगभग साढे़ नौ बजे सड़क पर आवाज सुनाई दी। भाई की आंख खुल गई वह तख्त पर उठकर बैठ गया। तभी एक व्यक्ति ने सोनू पर फायर कर दिया। गोली उसके बायीं कोख में लगी। वह लहुलुहान होकर गिर पड़ा। गोली की आवाज सुनकर वह तथा उसका भाई संत कुमार मकान के अंदर से बाहर आ गए। उन्होंने झोपड़ी में सोनू को लहुलुहान हालत में देखा। शोर शराबा सुन पड़ोस में रहने वाले लोग भी आ गए। आनन फानन में घायल सोनू को उपचार के लिए बिलसंडा स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जिला संयुक्त चिकित्सालय में भी स्थिति गंभीर बताकर बरेली ले जाने की सलाह दी। बरेली ले जाते समय सोनू ने दम तोड़ दिया। बताते हैं कि गांव में पशु चुराने के लिए चोर किसी वाहन से पहुंचे थे। सोनू के टोकने पर उस पर फायर कर फरार हो गए। पुलिस अधीक्षक मनोज सोनकर, अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्र, एसडीएम सौरभ दुबे, पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रवीण मलिक, थाना प्रभारी निरीक्षक एसके सिंह आदि फोर्स के मौके पर पहुंचे। एसपी ने मृतक के परिजनों से घटना की जानकारी ली। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट धारा 307 में रात में दर्ज कर ली गई है। युवक की मौत होने के बाद धारा 302 में तरमीम कर ली जाएगी।