Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pilibhit News: घर से घूमने निकले युवक का शव तालाब में मिला, पर‍िवार में मचा कोहराम

    बीसलपुर में एक युवक का शव तालाब में मिला। 25 वर्षीय देवेंद्र कुमार सोमवार शाम को घूमने निकला था और वापस नहीं लौटा। परिवार ने उसे ढूंढा लेकिन उसका शव तालाब में पाया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।

    By Devendrda Deva Edited By: Vinay Saxena Updated: Tue, 26 Aug 2025 06:35 PM (IST)
    Hero Image
    घर से घूमने निकले युवक का शव तालाब में मिला।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सहयोगी, बीसलपुर। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अहिरवाड़ा के मजरा दुबहा निवासी सेठ पाल का पुत्र देवेंद्र कुमार 25 वर्ष सोमवार की शाम लगभग 7 बजे घर से गांव में घूमने गया था। वह देर रात तक जब घर वापस नहीं आया। तो उसके परिवार वालों को चिंता सताने लगी। उन्होंने अपने बेटे को हर संभावित स्थानों पर तलाश किया, लेक‍िन उसका जब कोई पता नहीं चला तो सुबह होने पर उसके पिता सेठपाल के साथ गांव के अन्य ग्रामीणों ने उसकी खोज की तो घर से कुछ दूरी पर स्थित तालाब के पानी में देवेंद्र कुमार 25 वर्ष का शव पडा हुआ मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद उसके पिता सेठपाल ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पाते ही कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक रमेश चंद्र शर्मा, पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। और उन्होंने तालाब से युवक के शव को बाहर निकलवाकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम हेतु शव को सील करने के बाद कार्यवाही पूर्ण कर विच्छेदन हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है।

    अचानक हुई इस घटना से मृतक के घर में परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर, मृतक देवेंद्र कुमार के पिता सेठपाल ने अपने पुत्र की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मृत्यु के बाद हत्या की आशंका जाहिर की है। कार्यवाहक कोतवाल रमेश शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना घटनाक्रम स्पष्ट हो जाएगा। उसी के अनुसार कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।