Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जंगल की तरफ ना जाएं लोग, अलर्ट रहें... पीलीभीत टाइगर रिजर्व का हाथी गांव के पास दिखा तो फैल गई दहशत

    Updated: Mon, 29 Sep 2025 09:08 AM (IST)

    पीलीभीत टाइगर रिजर्व का एक हाथी चंदिया हजारा गांव के पास पहुंचने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। ग्रामीणों को जंगल की ओर न जाने की चेतावनी दी गई है। हाथी को सबसे पहले हरीपुर रेंज के धनाराघाट कंपार्टमेंट के पास देखा गया। ग्राम प्रधान ने बताया कि पिछले साल भी इस हाथी ने फसलों को नुकसान पहुंचाया था। वन विभाग की टीम हाथी पर नजर रख रही है।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता पीलीभीत। पीलीभीत टाइगर रिजर्व की माला और बराही रेंज में विचरण करने वाला हाथी गांव चंदिया हजारा के पास पहुंचने से ग्रामीणों में खलबली मच गई। जंगल की तरफ न जाने को ग्रामीण को अलर्ट किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंदिया हजारा के पास पहुंचा जंगली हाथी, ग्रामीणों में देख मची खलबली

    सोमवार की सुबह ग्रामीण पीटीआर की हरीपुर रेंज के धनाराघाट कंपार्टमेंट की तरफ रास्ते से जा रहे थे। तभी उन्हें जंगल के किनारे हाथी दिखाई दिया। ग्रामीण दबे पांव वापस हो गए। जिस जगह से हाथी दिखाई दिया है वहां से चंदिया हजारा गांव कुछ ही दूरी पर है।

    गांव वालों को किया अलर्ट, जंगल की तरफ न जाएं

    ग्राम प्रधान वासुदेव कुंडू ने बताया कि हाथी के जंगल के किनारे और आबादी क्षेत्र के पास देखे जाने पर ग्रामीणों को अलर्ट किया गया है कि वह जंगल तरफ न जाएं। पिछले वर्ष भी यह हाथी आया था। उसने किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा था। हाथी ने नुकसान अभी नहीं किया है। उन्होंने बताया कि सूचना पर हरिपुर रेंज की टीम मौके पर पहुंच गई है। हाथी की निगरानी में जुटी है।