Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Update: मूसलाधार बारिश से पीलीभीत में जनजीवन अस्त-व्यस्त, 12 MM बरसात से गिरा तापमान

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 08:32 AM (IST)

    पीलीभीत में पिछले चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। रविवार सुबह भी मूसलाधार बारिश से सड़कों पर पानी भर गया जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही है। बारिश के बाद उमस से लोग मौसमी बीमारियों से पीड़ित हैं और अस्पताल जा रहे हैं। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार यह बारिश अभी कुछ दिनों तक जारी रहेगी और तापमान में गिरावट आएगी।

    Hero Image
    संडे को 12 मिमी बारिश, जगह जगह हुआ जलभराव।

    जागरण संवाददाता, पीलीभीत। Pilibhit Weather: चार दिनों से सुबह को हो रही मूसलाधार बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। तराई में रविवार सुबह को भी आसमान में काले घने बादल छाए रहे, गड़गड़ाहट के साथ हुई झमाझम बारिश से सड़कों पर पानी भर गया। जिससे राहगीरों को निकालने में परेशानियों का सामना करना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार सुबह को बारिश दोपहर में उमस होने से स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ रहा है। लोग मौसमी बीमारी से पीड़ित हो जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं। जिन्हें डाक्टर मौसम के प्रभाव से बचने के साथ उपाय बता रहे हैं। इधर बारिश की वजह से शहर के शिक्षा भवन परिसर में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में जल भराव होने से छात्रों को परेशानी हुई।

    जलभराव का सड़क की पुलिया

    विद्यालय में जल भराव का कारण सड़क की पुलिया बताई जा रही है। इसके निर्माण को लेकर पिछले दिनों डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने नगर पालिका के लिए निर्देश दिए थे लेकिन पुलिया के निर्माण न होने के कारण सड़क में गड्ढा हो गया जिससे वहां जल भराव की समस्या बनी हुई है।

    मौसम वैज्ञानिक ने व्यक्त किया ये पूर्वानुमान

    मौसम वैज्ञानिक शैलेंद्र सिंह ढाका के अनुसार यह बारिश अभी कुछ दिनों तक जारी रहेगी। जिसमें तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जाएगी। उन्होंने बताया कि रविवार सुबह को करीब 12 मिमी बारिश हुई। जो अभी जारी रहेगी।