शारदा नदी में 1.70 लाख क्यूसेक पानी छोड़ने से शहर में जलभराव, 15 एकड़ जमीन कट गई; किसान परेशान
पीलीभीत में बनवसा बैराज से शारदा नदी में 1.70 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। पुराने हजारा क्षेत्र में पानी भरने से 15 एकड़ जमीन कट गई है जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। प्रशासन ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है और प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की बात कही है।
जागरण संवाददाता, पीलीभीत। बनवसा बैराज से शारदा नदी में 1.70 लाख क्यूेसक पानी छोड़े जाने से उफान आ गया है। पुराने हजारा क्षेत्र के निचले स्थान और रास्ते पर चार फीट तक जलभराव हो गया है। नदी वहां 15 एकड़ जमीन काट चुकी है। पानी घटने से भयाभय स्थिति उत्पन्न होने की आशंका जताई जा रही है।
पहाड़ों पर हुई भारी बारिश की वजह से शारदा में शनिवार को 12 बजे के करीब 1.70 लाख क्यूसेक पानी डिस्चार्ज कर दिया गया। इससे नदी में उफान आ गया। शारदा में पहले ही एक लाख क्यूसेक के करीब पानी चल रहा था। अचानक और पानी बढ़ने से पुराना हजारा क्षेत्र में जिस जगह कटान हो रहा था वहां स्थित खेतों और रास्ते में तीन से चार फीट के करीब पानी भर गया है।
इससे किसान खेतों की तरफ नहीं जा पा रहे हैं। शनिवार को कटान की स्थित क्या रही इसका वहां न पहुंच पाने के कारण किसानों को पता नहीं चला। पानी बढ़ने के दौरान खतरा की आशंका को लेकर ग्रामीणों को सर्तक किया गया है। चंदिया हजारा की भी नदी का पानी जमीन के किनारे तक चल रहा है।
हालांकि यहां जलभराव नहीं हुआ है। पुराने हजारा में नदी 15 एकड़ जमीन काट चुकी है। पानी घटते ही वहां कटान की विभीषिका बढ़ने की आशंका है। ग्रामीणों ने बताया कि कटान चौतरफा हो रहा है। राजस्व निरीक्षक अदनान ने बताया कि तीन किसानों की जमीन नदी में कटी है। सर्वे करा ली गई है। जल्द ही मुआवजा दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।