VIDEO: दहशत के साए में रोमांच का तड़का… सड़क पर घूमते बाघ को देख लोगों ने दबा ली दांतों तले उंगलियां, देखें वीडियो
टाइगर रिजर्व में सुबह की पाली में जंगल सफारी के दौरान पर्यटक उस समय रोमांचित हो उठे जब एक बाघ को पहले तो पेड़ पर चढ़ने का उपक्रम करते देखा और फिर वही बाघ आते जाते सफारी वाहनों की ओर मुड़ा और सड़क पर चलने लगा। कुछ दूर चलने के बाद बाघ सड़क की दूसरी साइड से उतरकर झाड़ियों में गुम हो गया।
जागरण संवाददाता, पीलीभीत। टाइगर रिजर्व में सुबह की पाली में जंगल सफारी के दौरान पर्यटक उस समय रोमांचित हो उठे, जब एक बाघ को पहले तो पेड़ पर चढ़ने का उपक्रम करते देखा और फिर वही बाघ आते जाते सफारी वाहनों की ओर मुड़ा और सड़क पर चलने लगा। कुछ दूर चलने के बाद बाघ सड़क की दूसरी साइड से उतरकर झाड़ियों में गुम हो गया।
साल के अंतिम सप्ताह में मौसम खुशनुमा होने के कारण टाइगर रिजर्व में पर्यटक लगातार उमड़ रहे हैं। बुधवार को सुबह पहली पाली में पहुंचे पर्यटकों ने मुस्तफाबाद गेस्ट हाउस पहुंचकर सफारी वाहन बुक कराए और फिर उन पर सवार होकर जंगल की सैर करने निकल पड़े।
देखें वीडियो-
बाघ की अठखेलियां देख पर्यटक रोमांचित pic.twitter.com/nC47EoXIzM
— Shivam Yadav (@Shivam28Y1) December 27, 2023
चूका जाने वाले रास्ते में मुख्य नहर के किनारे नई बनी सड़क पर पर्यटकों के वाहन गुजर रहे थे। इसी दौरान एक बाघ झाड़ियों से निकलकर सड़क पर आ गया। बाघ ने सड़क किनारे खड़े पेड़ पर चढ़ने का दो बार प्रयास किया।
इसके बाद वह मुड़ा और दोनों ओर से आते जाते सफारी वाहनों की ओर चल पड़ा। यह नजारा देख पर्यटक काफी रोमांचित हो उठे। कुछ दूर सड़क पर विचरण करने के बाद बाघ वापस झाड़ियों में चला गया। इस दौरान पर्यटकों ने मोबाइल से बाघ की गतिविधियों की वीडियो बना ली। कुछ देर बाद ही यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने लगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।