Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO: दहशत के साए में रोमांच का तड़का… सड़क पर घूमते बाघ को देख लोगों ने दबा ली दांतों तले उंगलियां, देखें वीडियो

    टाइगर रिजर्व में सुबह की पाली में जंगल सफारी के दौरान पर्यटक उस समय रोमांचित हो उठे जब एक बाघ को पहले तो पेड़ पर चढ़ने का उपक्रम करते देखा और फिर वही बाघ आते जाते सफारी वाहनों की ओर मुड़ा और सड़क पर चलने लगा। कुछ दूर चलने के बाद बाघ सड़क की दूसरी साइड से उतरकर झाड़ियों में गुम हो गया।

    By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Wed, 27 Dec 2023 03:57 PM (IST)
    Hero Image
    VIDEO: सड़क पर घूमते बाघ को देख लोगों ने दबा ली दांतों तले उंगलियां।

    जागरण संवाददाता, पीलीभीत। टाइगर रिजर्व में सुबह की पाली में जंगल सफारी के दौरान पर्यटक उस समय रोमांचित हो उठे, जब एक बाघ को पहले तो पेड़ पर चढ़ने का उपक्रम करते देखा और फिर वही बाघ आते जाते सफारी वाहनों की ओर मुड़ा और सड़क पर चलने लगा। कुछ दूर चलने के बाद बाघ सड़क की दूसरी साइड से उतरकर झाड़ियों में गुम हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साल के अंतिम सप्ताह में मौसम खुशनुमा होने के कारण टाइगर रिजर्व में पर्यटक लगातार उमड़ रहे हैं। बुधवार को सुबह पहली पाली में पहुंचे पर्यटकों ने मुस्तफाबाद गेस्ट हाउस पहुंचकर सफारी वाहन बुक कराए और फिर उन पर सवार होकर जंगल की सैर करने निकल पड़े। 

    देखें वीडियो-

    चूका जाने वाले रास्ते में मुख्य नहर के किनारे नई बनी सड़क पर पर्यटकों के वाहन गुजर रहे थे। इसी दौरान एक बाघ झाड़ियों से निकलकर सड़क पर आ गया। बाघ ने सड़क किनारे खड़े पेड़ पर चढ़ने का दो बार प्रयास किया।

    इसके बाद वह मुड़ा और दोनों ओर से आते जाते सफारी वाहनों की ओर चल पड़ा। यह नजारा देख पर्यटक काफी रोमांचित हो उठे। कुछ दूर सड़क पर विचरण करने के बाद बाघ वापस झाड़ियों में चला गया। इस दौरान पर्यटकों ने मोबाइल से बाघ की गतिविधियों की वीडियो बना ली। कुछ देर बाद ही यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने लगी।

    यह भी पढ़ें: यूपी में PCS ज्‍योत‍ि मौर्या जैसा एक और मामला, नर्स बनी पत्नी ने पति के साथ रहने से क‍िया इनकार; थाने पहुंचा केस

    यह भी पढ़ें: IPS Shlok Kumar: हरियाणा के युवक की शिकायत पर SSP की कड़ी कार्रवाई से खलबली, इंस्पेक्टर को हटाया हेड कांस्टेबल सस्पेंड