गलत इलाज की शिकायत करने पर पशु चिकित्सक ने भैंस मालिक को डंडा दिखाकर धमकाया
पूरनपुर में एक पशु चिकित्सक पर गलत इलाज का आरोप लगा है जिससे एक गर्भवती भैंस के पेट में बच्चे की मौत हो गई। शिकायत करने पर चिकित्सक ने पशु स्वामी को डंडे से धमकाया। घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संवाद सहयोगी, पूरनपुर। गलत तरीके से उपचार करने पर गर्भवती भैंस के पेट में बच्चे की मृत्यु की शिकायत करने पर पशु चिकित्सक ने ग्रामीण को डंडा लेकर धमकाया। गाली-गलौज की। धमकाने का एक इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रसारित हुआ है। पशु स्वामी ने थाना पुलिस को चिकित्सक के विरुद्ध तहरीर दी है।
थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव बबरौआ निवासी सुरेश कुमार ने पुलिस को बताया कि उनकी एक गर्भवती भैंस गुरुवार को बीमार हो गई। वह मढ़ाखुर्द कलां स्थित पशु अस्पताल पहुंचे और चिकित्सक को भैंस बीमार होने की जानकारी दी।
इलाज के लिए घर भेज दिया
डाक्टर ने एक युवक को इलाज के लिए उनके घर भेज दिया। युवक ने फोन पर वार्ता कर डाक्टर से जानकारी कर भैंस के इंजेक्शन लगा दिए। कुछ डाक्टर ने दवा और इंजेक्शन दिए। वह भी भैंस को लगा दिए गए। उनका आरोप है गलत इलाज से उनकी भैंस के पेट में बच्चा मर गया। वह डाक्टर के पास गलत तरीके से इलाज होने से भैंस का बच्चा मरने की शिकायत करने पहुंचे। आरोप है कि डाक्टर गाली गलौज करने लगे।
डंडा लेकर अपने कमरे से बाहर आए और धमकाते हुए मारपीट पर आमादा हो गए। शिकायत करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। ग्रामीण ने थाना पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है।
उधर डाक्टर का डंडा लेकर धमकाने का एक इंटरनेट मीडिया पर वीडियो भी प्रसारित हो रहा है जिसको लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं। इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि तहरीर मिली है जिसकी जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।