Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vegetables Price: टमाटर नीचे आया तो प्याज के दामों में उछाल, महंगाई ने थोड़ी जनता की कमर

    Vegetables Price पिछले महीने टमाटर की कीमत रिकॉर्ड ऊंचाई पर जा पहुंची तो उपभोक्ताओं को काफी हैरानी हुई थी। टमाटर की कीमतों को लेकर खूब हाय-तौबा मची। दरअसल टमाटर का फुटकर भाव इससे पहले कभी 200 रुपये प्रति किलोग्राम तक नहीं पहुंची थीं। बहरहाल अब टमाटर की कीमत कम होने लगी है। अब सब्जी मंडियों में टमाटर 80 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर आ गया है।

    By Jagran NewsEdited By: Swati SinghUpdated: Wed, 23 Aug 2023 10:15 AM (IST)
    Hero Image
    टमाटर नीचे आया तो प्याज के दामों में उछाल, महंगाई ने थोड़ी जनता की कमर

    पीलीभीत, जागरण संवाददाता। महंगाई की मार से जनता बेहाल है। कभी टमाटर के दाम बढ़ते हैं तो कभी प्याज के। अभी कुछ दिनों तक टमाटर के दाम ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए थे, अब टमाटर के दाम कम हुए हैं तो प्याज के दामों में बढ़ोतरी होने लगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खाद्य पदार्थों पर महंगाई की मार थम नहीं रही है। बात अगर सब्जियों की करें तो टमाटर के दाम कुछ गिर गए हैं लेकिन अभी भी यह 80 रुपये प्रति किलोग्राम से नीचे आने को तैयार नहीं हैं। इस बीच प्याज की बढ़ती कीमतें उपभोक्ताओं के आंसू निकालने लगी हैं। अदरक के साथ ही लहसुन, हरी धनिया और मिर्च के भी दामों में कमी न आने से उपभोक्ता परेशान हैं।

    टमाटर के दाम घटे

    पिछले महीने टमाटर की कीमत रिकॉर्ड ऊंचाई पर जा पहुंची तो उपभोक्ताओं को काफी हैरानी हुई थी। टमाटर की कीमतों को लेकर खूब हाय-तौबा मची। दरअसल टमाटर का फुटकर भाव इससे पहले कभी 200 रुपये प्रति किलोग्राम तक नहीं पहुंची थीं। बहरहाल अब टमाटर की कीमत कम होने लगी है। अब सब्जी मंडियों में टमाटर 80 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर आ गया है।

    टमाटर के बाद बढ़ गए प्याज के दाम

    इस बीच प्याज की कीमतें उछलने लगी हैं। एक सप्ताह पहले तक 15 रुपये में बिकने वाला प्याज 30 और 20 रुपये प्रति किलोग्राम बिक्री वाला प्याज 40 रुपये पहुंच गया है। अदरक अभी तक 180 से 200 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है। हरी धनिया 150 से लेकर 200 रुपये किलोग्राम तथा हरी मिर्च 200 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है। लहसुन भी दो सौ रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है।

    बरसात के मौसम में सब्जियों के स्वाद में बदलाव

    सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि एक तो प्याज के दाम बढ़ गए और दूसरे क्वालिटी भी इन दिनों ज्यादा अच्छी नहीं आ रही है। लहसुन पर कई साल बाद इतनी महंगाई आई है। इन दिनों सब्जी मंडियों में लौकी, तोरई व भिंडी के दाम काफी गिर गए हैं लेकिन उपभोक्ताओं का कहना है कि बरसात के मौसम में इन सब्जियों में अब पहले जैसा स्वाद नहीं रहा।