Varun Gandhi: पीलीभीत सांसद वरुण गांधी ने इंदिरा गांधी का फोटो किया ट्वीट, लिखा- नेतृत्व ही नहीं, उदारता भी
Pilibhit MP Varun Gandhi News पीलीभीत सांसद वरुण गांधी ने दादी इंदिरा गांधी के साथ का फोटो ट्वीट किया हैं। उन्होंने अपनी दादी को उनकी जयंती पर नमन किया हैं। वरुण द्वारा ट्वीट की गई फोटो में उनका बचपन दिख रहा हैं।

बरेली, जागरण संवाददाता। Pilibhit MP Varun Gandhi News : पीलीभीत सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने शनिवार को अपनी दादी इंदिरा गांधी (Indira Gabdhi) का फोटो ट्वीट किया हैं। उन्होंने इंदिरा गांधी की जयंती पर अपनी दादी को नमन किया हैं। वरुण द्वारा ट्वीट की गई फोटो में उनका बचपन दिख रहा हैं। इसके साथ ही उन्होंने दादी का स्मरण कर अपनी पुरानी यादों को ताजा किया हैं।
लिखा- नेतृत्व ही नहीं, उदारता भी
भाजपा सांसद वरुण गांधी ने ट्विटर पर ट्वीट (Tweet) करते हुए लिखा हैं नेतृत्व ही नहीं, उदारता भी, शक्ति ही नहीं मातृत्व भी, देश की मां और मेरी प्यारी दादी को उनकी जयंती पर मेरा शत शत नमन। इसके साथ ही उन्होंने दादी के साथ अपने बचपन की दो तस्वीरों को भी शेयर किया हैं। इसके साथ ही उन्होंने इन तस्वीरों के जरिए देश की पूर्व प्रधानमंत्री (Former Prime Minister) और अपनी दादी स्व इंदिरा गांधी का स्मरण भी किया।
ट्विटर पर रहते हैं सक्रिय, लगातार करते है ट्वीट
सांसद वरुण गांधी ट्विटर पर काफी सक्रिय रहते हैं। वह राजनीति से लेकर आम मुद्दों पर लगातार ट्वीट करते हैं। जिनके जरिए वह समस्या भी उठाते है और सरकार को असहज करने वाले सवाल भी उठाते हैं। हालांकि इस दौरान उन्होंने किसानों से लेकर छात्रों तक की कई समस्याओं को ट्विटर के प्लेटफार्म पर प्रमुखता से उठाते हुए कई ट्वीट भी किए हैं।
खिलाड़ियों की समस्या से लेकर बेरोजगारी तक के मुददों पर उन्होंने कई ट्वीट किए हैं। जिसमें सेना की भर्ती से लेकर देश के सरकारी संस्थानों में खाली पड़े पदों को लेकर भी ट्वीट किया हैं। जिसके जरिए उन्होंने बेरोजगार युवाओं के दर्द को भी इसी प्लेटफार्म में साझा किया हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।