Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP: अमेठी के संजय गांधी अस्पताल का लाइसेंस रद करने पर भड़के वरुण गांधी, ड‍िप्‍टी CM को पत्र ल‍िख कह दी ये बात

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Fri, 22 Sep 2023 12:20 PM (IST)

    अमेठी के संजय गांधी अस्पताल का लाइसेंस निलंबित किए जाने के मामले में कांग्रेस के बाद अब भाजपा सांसद वरुण गांधी ने नाराजगी जताई है। वरुण ने इस मामले में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को पत्र लिखा है। वहीं ड‍िप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक इस मामले में पहले ही सफाई दे चुके हैं क‍ि लापरवाही के चलते अस्‍पताल का पंजीकरण रद क‍िया गया है।

    Hero Image
    UP Politics: भाजपा सांसद वरुण गांधी व यूपी के उप मुख्‍यमंत्री ब्रजेश पाठक

    पीलीभीत, जेएनएन। अमेठी के संजय गांधी अस्पताल का लाइसेंस निलंबित किए जाने के मामले पर सांसद वरुण गांधी ने कड़ी नाराजगी जताई है। इस सिलसिले में सांसद ने उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को पत्र लिखकर उक्त कार्रवाई पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सासंद ने शुक्रवार को एक्स (ट्वीटर) पर उक्त पत्र को अपलोड कर लिखा है कि गहन जांच के बिना, अमेठी में संजय गांधी अस्पताल के लाइसेंस का त्वरित निलंबन उन सभी व्यक्तियों के साथ अन्याय है, जो न केवल प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बल्कि अपनी आजीविका के लिए भी संस्थान पर निर्भर हैं।

    जबकि जवाबदेही महत्वपूर्ण है, यह जरूरी है कि निष्पक्षता और निष्पक्षता के सिद्धांतों को बरकरार रखा जाए। उत्तर प्रदेश सरकार से पत्र के जरिये उक्त निर्णय पर पुनर्विचार की मांग करता है। आशा है कि हमारे नागरिकों की चिकित्सा सेवाओं तक पहुंच निर्बाध बनी रहे, जबकि सरकार एक पारदर्शी जांच सुनिश्चित करती है जो तत्काल चिंताओं को संबोधित करती है, और किसी भी प्रणालीगत मुद्दे की पहचान करती है, उसे ठीक करती है जिसने दुर्भाग्यपूर्ण घटना में योगदान दिया हो। 

    सांसद ने पत्र में लिखा है कि उक्त अस्पताल का शिलान्यास पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 1962 में किया था। यह कई दशकों अमेठी और इसके पड़ोसी जिलों में लोगों की स्वास्थ्य देखभाल सहायता के एक डृढ़ स्तंभ के रूप में खड़ा रहा है। इसके लाइसेंस के निलंबित किए जाने के निर्णय से स्वास्थ्य देखभाल पहुंच, रोजगार और शिक्षा पर दूरगामी असर पड़ेगा।

    इसके अलावा यह अस्पताल सालाना 600 नर्सिंग और 200 पैरामेडिक छात्रों को प्रशिक्षण देकर स्वास्थ्य देखभाल शिक्षा में सराहनीय भूमिका निभाता है। स्पष्टीकरण का कोई अवसर दिए बिना अस्पताल के लाइसेंस को एकतरफा तौर निलंबित करना चिंता पैदा करता है। यह कार्रवाई पूरी तरह अन्यायपूर्ण है।

    यह भी पढें: Ayodhya News: एनकाउंटर में मारा गया सरयू एक्सप्रेस में मह‍िला स‍िपाही को लहूलुहान करने वाला अपराधी अनीस

    यह भी पढें: Ram Mandir: अयोध्या में जन्मा व्यक्ति ही होगा राममंदिर का पुजारी, SSF ने संभाला रामजन्मभूमि परिसर में मोर्चा