Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pilibhit : गोशाला में बीमार गाय को नोच कर खा रहे कुत्‍ते; वायरल Video से खुली सच्‍चाई- SDM ने दिए जांच के आदेश

    By Devendrda DevaEdited By: Mohammed Ammar
    Updated: Sun, 06 Aug 2023 03:39 PM (IST)

    गोशाला के किनारे से गुजर रहे एक ग्रामीण ने भीतर एक गाय को बीमार अवस्था में पड़ा देखा। वहां पर मौजूद कर्मचारी से ग्रामीण ने गोवंशीय पशु के इलाज कराने की बात कही। शनिवार को फिर से वह ग्रामीण जब गोशाला के किनारे से गुजर रहा था तो उसने देखा कि गाय का पिछला हिस्सा कुत्तों ने नोच कर खा लिया लेकिन गाय फिर भी जीवित थी।

    Hero Image
    Pilibhit : गौशाला में बीमार गाय को नोच कर खा रहे कुत्‍ते; सुरक्षि‍त नहीं गौवंश

    संवाद सूत्र, माधोटांडा : गोशालाओं में पशुओं के रखरखाव के लिए शासन द्वारा करोड़ों की धनराशि खर्च की जा रही है। लेकिन माधोटांडा में एक आदर्श गोशाला के भीतर बीमार पड़े गोवंशीय पशु को कुत्तों ने नोच कर खाना प्रारंभ कर दिया। किसी ग्रामीण ने इसका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। मामला संज्ञान में आने के बाद एसडीएम ने चिकित्सक को भेजकर बीमार गोवंशीय पशु का इलाज प्रारंभ कराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोशाला में 15 पशु मौजूद

    गोमती उद्गम स्थल पर एक आदर्श गोशाला स्थापित है। इस गोशाला में मात्र 15 पशु ही मौजूद हैं। इन पशुओं की देखरेख के लिए दो लोगों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके बावजूद इस गोशाला में पशुओं के रखरखाव के नाम पर सिर्फ औपचारिकता ही निभाई जा रही है।

    शुक्रवार को गोशाला के किनारे से गुजर रहे एक ग्रामीण ने भीतर एक गाय को बीमार अवस्था में पड़ा देखा। वहां पर मौजूद कर्मचारी से ग्रामीण ने गोवंशीय पशु के इलाज कराने की बात कही। शनिवार को फिर से वह ग्रामीण जब गोशाला के किनारे से गुजर रहा था तो उसने देखा कि गाय का पिछला हिस्सा कुत्तों ने नोच कर खा लिया लेकिन गाय फिर भी जीवित थी।

    देखते ही देखते वहां पर कई लोग एकत्रित हो गए और ग्रामीणों ने गाय की वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दी। जिससे गोशाला में हो रही लापरवाही सामने आ गई।

    कलीनगर के एसडीएम को मामले की जानकारी हुई। उन्होंने तुरंत ही चिकित्सक को मौके पर भेजा और गाय का इलाज प्रारंभ करा दिया। एसडीम आशुतोष गुप्ता ने बताया कि जानकारी होने के बाद इस मामले को लेकर बीडीओ से भी बात हुई है। गाय का इलाज प्रारंभ कराया गया है।