Pilibhit : गोशाला में बीमार गाय को नोच कर खा रहे कुत्ते; वायरल Video से खुली सच्चाई- SDM ने दिए जांच के आदेश
गोशाला के किनारे से गुजर रहे एक ग्रामीण ने भीतर एक गाय को बीमार अवस्था में पड़ा देखा। वहां पर मौजूद कर्मचारी से ग्रामीण ने गोवंशीय पशु के इलाज कराने की बात कही। शनिवार को फिर से वह ग्रामीण जब गोशाला के किनारे से गुजर रहा था तो उसने देखा कि गाय का पिछला हिस्सा कुत्तों ने नोच कर खा लिया लेकिन गाय फिर भी जीवित थी।

संवाद सूत्र, माधोटांडा : गोशालाओं में पशुओं के रखरखाव के लिए शासन द्वारा करोड़ों की धनराशि खर्च की जा रही है। लेकिन माधोटांडा में एक आदर्श गोशाला के भीतर बीमार पड़े गोवंशीय पशु को कुत्तों ने नोच कर खाना प्रारंभ कर दिया। किसी ग्रामीण ने इसका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। मामला संज्ञान में आने के बाद एसडीएम ने चिकित्सक को भेजकर बीमार गोवंशीय पशु का इलाज प्रारंभ कराया।
गोशाला में 15 पशु मौजूद
गोमती उद्गम स्थल पर एक आदर्श गोशाला स्थापित है। इस गोशाला में मात्र 15 पशु ही मौजूद हैं। इन पशुओं की देखरेख के लिए दो लोगों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके बावजूद इस गोशाला में पशुओं के रखरखाव के नाम पर सिर्फ औपचारिकता ही निभाई जा रही है।
शुक्रवार को गोशाला के किनारे से गुजर रहे एक ग्रामीण ने भीतर एक गाय को बीमार अवस्था में पड़ा देखा। वहां पर मौजूद कर्मचारी से ग्रामीण ने गोवंशीय पशु के इलाज कराने की बात कही। शनिवार को फिर से वह ग्रामीण जब गोशाला के किनारे से गुजर रहा था तो उसने देखा कि गाय का पिछला हिस्सा कुत्तों ने नोच कर खा लिया लेकिन गाय फिर भी जीवित थी।
देखते ही देखते वहां पर कई लोग एकत्रित हो गए और ग्रामीणों ने गाय की वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दी। जिससे गोशाला में हो रही लापरवाही सामने आ गई।
कलीनगर के एसडीएम को मामले की जानकारी हुई। उन्होंने तुरंत ही चिकित्सक को मौके पर भेजा और गाय का इलाज प्रारंभ करा दिया। एसडीम आशुतोष गुप्ता ने बताया कि जानकारी होने के बाद इस मामले को लेकर बीडीओ से भी बात हुई है। गाय का इलाज प्रारंभ कराया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।