लोको पायलट ने ट्रैक पर ऐसा क्या देखा कि लगानी पड़ी इमरजेंसी ब्रेक, प्रेशर पाइप फटा; घंटों रुकी रही ट्रेन
UP News | Pilibhit News | पीलीभीत-मैलानी रेल मार्ग पर एक मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई। रेलवे ट्रैक पर गाय को बचाने के लिए लोको पायलट द्वारा इमरजेंसी ब्रेक लगाने पर ट्रेन का ब्रेक प्रेशर पाइप फट गया। लगभग आधे घंटे तक ट्रेन रुकी रही जिसके बाद मरम्मत करके उसे रवाना किया गया। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।

जागरण संवाददाता, पीलीभीत। रेलवे ट्रैक पर घूम रही गाय को बचाने की कोशिश में लोकों पायलट ने अचानक इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए। ट्रेन (माल वाहक) की रफ्तार तेज होने के कारण ब्रेक का प्रेशर पाइप फट गया। आधे घंटे तक ट्रेन पटरी पर खड़ी रही। पाइप को दुरुस्त कराने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया।
पीलीभीत मैलानी रेल मार्ग पर शनिवार की शाम बड़ा हादसा होते होते टल गया। शाम पौने पांच बजे ट्रेन (माल वाहक) पीलीभीत से मैलानी की ओर जा रही थी। महांदिया रेलवे क्रासिंग संख्या-182 सी (ई-2) के समीप रेलवे ट्रैक पर घूम रही गाय अचानक ट्रेन के सामने आ गई।
लोको पायलट ने बचाने की कोशिश में इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया। झटके से ट्रेन रुकने के साथ ब्रेक का प्रेशर पाइप फट गया। तकनीकी खराबी के चलते करीब पौन घंटा ट्रेन ट्रैक पर खड़ी रही। ट्रेन के रुकने की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए।
देखते ही देखते रेलवे लाइन के पास लोगों का जमावड़ा लग गया। कई लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। सूचना लगते ही रेलवे विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए।
अधिकारियों की मौजूदगी में खराबी को दुरुस्त किया। गाय का शव भी ट्रेन में बुरी तरह से फंस गया, जिसे बमुश्किल निकाला गया। इसके बाद ट्रेन को गतंव्य के लिए रवाना किया गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।