Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खेतों में बाघ और गांव में दहशत का माहौल, पीलीभीत टाइगर रिजर्व से सटे महोफ में टाइगर दिखने से किसानों में खाैफ

    Updated: Sun, 23 Nov 2025 11:34 AM (IST)

    पीलीभीत टाइगर रिजर्व से सटे महोफ गांव के खेतों में बाघ दिखने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। किसानों ने खेतों में जाना छोड़ दिया है। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर बाघ की निगरानी कर रही है। अधिकारियों ने बताया कि बाघ पीटीआर की सीमा के अंदर ही था, लेकिन दिखने के कारण लोग डर गए।

    Hero Image

    न्यूरिया क्षेत्र के गांव महोफ मे खेत मे दिखा बाघ मोके पर लगी भीड़। जागरण

    संवाद सूत्र, जागरण न्यूरिया/पीलीभीत। पीलीभीत टाइगर रिजर्व से सटे महोफ गांव के खेतों में लोगों ने सुबह बाघ नजर आया। इस पर ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को बाघ आने की सूचना दी। वन विभाग के कर्मचारियों का कहना था कि बाघ पीटीआर के अंदर था, लेकिन गांव के लोगों को खेतों से नजर आ रहा था, जिसे देखकर वे लोग डर गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महोफ के खेतों में दिखा बाघ, ग्रामीणों में दहशत

    न्यूरिया थाना क्षेत्र के गांव महोफ में रविवार सुबह गेहूं के खेत में लोगों को बाघ नजर आया। इससे घबराए किसान गांव में पहुंच गए और इसकी जानकारी दी। लाेगों क कहना है कि बाघ कई दिन से दिख रहा है, जिससे गांव के लोगों में बाघ कि दहशत व्याप्त है। बाघ के डर से किसानों ने खेतों में जाना छोड़ दिया है।

    वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर की निगरानी

    ग्राम प्रधान नरेश विश्वास ने बताया कि शिवपद विश्वास के गेहूं के खेत में किसानों ने बाघ को देखा और वहां से भागकर गांव पहुंचा और सभी को जानकारी दी। इसके बाद गांव के लोग एकत्र होकर खेतों की ओर गए तो उन लोगों को बाघ गेहूं के खेत में जाते हुए दिखा। लोगों का कहना है कि यह बाघ गांव के चारों ओर दो तीन दिन से दिख रहा है लेकिन वन विभाग मौन है। सूचना मिलने पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पगचिह्नों की निशानदेही करना शुरू कर दिया है।

    वन कर्मी बोले, पीटीआर की फेंसिंग के अंदर था बाघ

    बाघ की निगरानी करने का प्रयास किया। लोगों का कहना है कि बुधवार को एक बाघ पास के गांव दुभा में भी देखा गया, जबकि बाघिन अपने एक शावक के साथ चौड़ाखेड़ा गांव के पास मार्ग पर दिखाई दी थी। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बाघ तार फेंसिंग के अंदर था, लेकिन लोगों को बाघ नजर आ रहा था, जिसको को देखकर वे डर गए।