Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ..तो 20 साल है टाइगर की लाइफ

    By Edited By:
    Updated: Wed, 01 Oct 2014 08:13 PM (IST)

    पीलीभीत : मैं बाघ (पैंथेरा टाइग्रिस कार्बेटी) हूं। मुझे बाघ, शक्तिशाली बिल्ली, विस्मय कारी शिकारी, भ

    पीलीभीत : मैं बाघ (पैंथेरा टाइग्रिस कार्बेटी) हूं। मुझे बाघ, शक्तिशाली बिल्ली, विस्मय कारी शिकारी, भव्य, सुंदर, शाही उपनामों से पुकारा जाता है। बिल्लियों में की प्रजाति में शक्तिशाली बाघ का नाम आते ही कौतूहल और भय आंखों में आ जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाघ संरक्षण के लिए विश्व प्रकृति निधि की तरफ से दस दिवसीय बाघ संरक्षण का महा अभियान शुरू हो चुका है। पीलीभीत के जंगल को टाइगर रिजर्व के लिए अनुमोदित कर दिया गया है। बाघ के बारे में पीलीभीत के जंगल काफी प्रसिद्धि पा चुके हैं। दस्तावेजी साक्ष्यों पर गौर करें तो यहां करीब 40 बाघ हैं पर वन विभाग के सूत्र बता रहें हैं कि पीलीभीत के जंगलों में दुधवा से अधिक यह आंकड़ा करीब 50 बाघों का पहुंच चुका है। दिलचस्प है कि यहां नर टाइगर 2.70 मीटर से 3.3 मीटर लंबा होता है और इसकी ऊंचाई चार फीट तक होती है। वयस्क मादा बाघ की लंबाई 2.4 मीटर से 2.75 मीटर और होती है। इसमें 85 से 110 सेमी तक तो पूंछ ही होती है। नर बाघ का वजन सौ किग्रा से 340 किग्रा तक हो सकता है। बाघ के तीस दांत और पंजे की लंबाई 12 सेमी होती है। बाघ की लंबी कूद नौ मीटर तो रफ्तार 65 किमी प्रति घंटा होती है। दो मीटर तक की कूद तो सामान्य बात है। एक बार में राजाजी 34 किग्रा मांस खाते हैं और 60 से 100 किमी क्षेत्र को सुरक्षित रखते हैं। सबसे दिलचस्प बात है कि जंगल में बाघ की आयु 15 साल होती है पर अगर इनका संरक्षण किया जाए तो ये बीस साल तक की जीवित रहते हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner