पीलीभीत में बाघ का हमला, खेत में सिंचाई कर रहे किसान को मार डाला, आक्रोश के बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम
पीलीभीत टाइगर रिजर्व के पास खेत में सिंचाई कर रहे एक किसान को बाघ ने मार डाला जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। घटना महोफ रेंज के मेवातपुर गांव की है। मृतक की पहचान मुकेश उर्फ गुड्डू के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर एसडीएम और पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। वन विभाग के अनुसार तार फेंसिंग टूटने से बाघ के खेत में प्रवेश करने की आशंका है।
जागरण संवाददाता, पीलीभीत। टाइगर रिजर्व की महोफ रेंज के अंतर्गत गांव मेवातपुर निवासी किसान को बाघ ने हमला कर मार डाला। इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है। मामले की सूचना मिलने पर एसडीएम सदर आशुतोष गुप्ता तथा वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। टाइगर रिजर्व के डीएफओ मनीष सिंह घटना की पुष्टि की है।
न्यूरिया थाना क्षेत्र में स्थित गांव मेवातपुर निवासी मुकेश उर्फ गुड्डू पुत्र मंगली प्रसाद रविवार की रात अपने खेत में सिंचाई करने गए थे। सोमवार को तड़के खेतों की तरफ जा रहे ग्रामीणों ने मुकेश उर्फ गुड्डू का शव पड़े देखा। मौके के हालात से मुकेश की मौत बाघ के हमले में होना प्रतीत हो रहा है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। आसपास गांव के लोग ही वहां पहुंच गए हैं।
घटना से ग्रामीणों में आक्रोश, एसडीम और पुलिस मौके पर पहुंचे
मुकेश की मृत्यु से परिवार में चीत्कार मच गई है। मुकेश की पत्नी चित्रा वर्मा गांव अमीननगर स्थित प्राथमिक विद्यालय में बतौर शिक्षामित्र कार्यरत है। घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम सदर आशुतोष गुप्ता फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। टाइगर रिजर्व के डीएफओ मनीष सिंह ने घटना की पुष्टि की है।
तार फेंसिंग को तोड़ने के कारण हुई यह घटना
पीलीभीत टाइगर रिजर्व की महोफ रेंज में स्थित गांव मेवातपुर बाघ के मूवमेंट के मामले में संवेदनशील माना जाता है। टाइगर रिजर्व प्रशासन ने ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए यहां तार फेंसिंग भी करा रखी है। लेकिन कई जगह तार फेंसिंग को लोगों ने ही तोड़ दिया है। ऐसे में तार फेंसिंग के टूटे हिस्से से बाघ के खेत में पहुंचने की आशंका जताई जा रही है।
टाइगर रिजर्व के डीएफओ मनीष सिंह के अनुसार इस मामले की छानबीन कराई जा रही है। साथ ही टूटी तार फेंसिंग को ठीक करने का निर्देश दे दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।